जवेरिया तबस्सुम को बनना है चिकित्सक
पटेल मेडिकल्स के संचालक तनवीर खान पटेल की सुपुत्री

* सैफी जुबली स्कूल की होनहार छात्रा
अमरावती /दि.5– महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडल, पुणे द्वारा आयोजित फरवरी 2025 की एचएससी (12वीं) परीक्षा में अमरावती की छात्रा जवेरिया तबस्सुम तनवीर अहमद खान ने 88.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले का नाम गर्व से ऊंचा किया है. जवेरिया, पटेल मेडिकल्स के संचालक तनवीर खान पटेल की सुपुत्री और विदर्भ संग ए मील के संपादक डॉ. बशीर खान पटेल की भतीजी हैं. वे सैफी जुबली उर्दू हाई स्कूल की मेधावी छात्रा हैं. उन्होंने कुल 600 में से 531 अंक प्राप्त किए हैं. उनके विषयवार अंक इस प्रकार हैं – अंग्रेजी: 93, उर्दू: 85, समाजशास्त्र: 90, भौतिकी: 80, रसायनशास्त्र: 88 और जीवविज्ञान: 95.
विज्ञान शाखा की छात्रा जवेरिया की इस शानदार सफलता से उनके परिवार और विद्यालय में खुशी की लहर है. उनकी माता श्रीमती नरगिस जहां ने बताया कि जवेरिया बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रही हैं और उनका सपना डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना है. स्थानीय शिक्षकों, गणमान्य नागरिकों और समाजसेवियों ने जवेरिया को इस उपलब्धि पर बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. जवेरिया ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को देते हुए कहा कि मेहनत और मार्गदर्शन से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है.