महाराष्ट्र

ठाकरे गुट से बाहर हुए जयदत्त क्षीरसागर

शिंदे गुट के साथ नजदिकी रखना पड गया भारी

मुंंबई- दि.23 मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ नजदिकी रखना शिवसेना नेता व पूर्व मंत्री जयदत्त क्षिरसागर पर अच्छा-खासा भारी पड गया है. क्योंकि शिवसेना उध्दव बालासाहब ठाकरे पार्टी से अब उन्हें बाहर निकाल दिया गया है. इसकी घोषणा पार्टी के बीड जिला संपर्क प्रमुख धोंडीराम पाटील ने शनिवार को की.
बता दें कि, बीड शहर में 70 करोड रूपये की लागत से किये गये सिमेंट रास्ते व नाले के विकास काम का मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के हाथों ऑनलाईन शुभारंभ किया गया. इस कार्यक्रम में शिवसेना नेता व पूर्व मंत्री क्षीरसागर ने भी हाजरी लगायी थी. जिसे लेकर अब तिखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है. इसी के तहत शिवसेना उध्दव बालासाहब ठाकरे पार्टी के जिला संपर्क प्रमुख धोंडीराम पाटील ने एक पत्रकार परिषद लेकर क्षीरसागर के खिलाफ की जानेवाली कार्रवाई की घोषणा की.
इस पत्रकार परिषद में कहा गया है कि, बीड जिले में शिवसेना के लिए काम करते समय जयदत्त क्षीरसागर ने किसी भी कार्यक्रम में उध्दव ठाकरे का फोटो नहीं लगाया और कभी भी मुंबई जाकर पार्टी प्रमुख उध्दव ठाकरे से भेंट भी नहीं की. साथ ही हाल ही में विकास कामों का उद्घाटन करते समय उन्होेंने उध्दव ठाकरे का नामोल्लेख तक नहीं किया. जिसके चलते अब उनका शिवसेना उध्दव बालासाहब ठाकरे पार्टी के साथ कोई संबंध नहीं है और उन्हें पार्टी से बाहर निकाल दिया गया है.

Related Articles

Back to top button