गडचिरोली/दि.19-रेल मार्ग भराई के लिए अवैध मुरुम उत्खननप्ररकण में जिला उडन दस्ते के संनियंत्रण में बडे क्षेत्र की तकनकी नापजोख कार्रवाई शुुरू थी. यह कार्रवाई पूर्ण होकर संबंधित जेपी इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी को 2 लाख 73 हजार 351 ब्रास अवैध उत्खनन के लिए 235 करोड 8 लाख 18,600 रुपए जुर्माने की रकम क्यों नहीं लगाए जाए? इस संबंध में नोटिस दिया गया है.
कुछ दिन पूर्व प्रभारी जिलाधिकारी विजय भाकरे ने गठित किए विशेष उडन दस्ते के प्रमुख तहसीलदार संजय पवार की निगरानी में यह कार्रवाई की गई. तहसीलदार हेमंत मोहरे ने जुर्माने की नोटिस थमाई. सार्वजिनक लोकनिर्माण विभाग के उपविभागीय अभियंता संजय भांडारकर, कनिष्ठ अभियंता इंदुरकर, शाखा अभियंता अभिजित शिनगारे, भूमि अभिलेख के अभिलेखापाल वी.एल.सांगले, व उनकी टीम ने अवैध उत्खनन की तकनीकी नापजोख करके गडचिरोली के तहसीलदार को रिपोर्ट पेश की. इसके अनुसार पांच गुना जुर्माना लगाया गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक खरपुंडी में सर्वे क्रमांक 53/2/अ और 54 में 13 हजार 257 ब्रास मुरुम उत्खनन के लिए 11 करोड 40 लाख 10 हजार 200 रुपए, लांजेडा स.क्र.14/26 और 240 में 9,699 ब्रास के लिए 8 करोड 34 लाख 11 हजार 40 रुपए, माडेतुकूम स.क्र.18 में 18,358 ब्रास के लिए 15 करोड 78 लाख 78 हजार 800र ुपए, गोगांव स.क्र.18 में 20 हजार 775 ब्रास के लिए 17 करोड 86 लाख 65 हजार, अडपल्ली स.क्र.18 में 50,176 ब्रास के लिए 43 करोड 15 लाख 3600, काटली स.क्र. 145, 279 में 54,575 ब्रास के लिए 46 कीरेछ 93 लाख 45 हजार, मोहझरी स.क्र.25, 32,21 9 व 15 में 62, 617 ब्रास के लिए 53 करोड 85 लाख 6200, साखरा में स.क्र.102 व 152 में 43,894 ब्रास के लिए 37 करोड 74 लाख 88,400 ऐसे 2 लाख 73,351 ब्रास अवैध गौण खनिज उत्खनन प्रकरण में 235 करोड 8 लाख 18,600 जुर्माने की गणना की है. इस विषय में जल्द ही खुलासा करने का नोटिस दिया गया है.