जेसीआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुमित गोयल कल शहर में
कल रात 8 बजे महेश भवन में स्वागत सभा

अमरावती/दि.27- सामाजिक कामों में सदैव अग्रसर रहनेवाले जेसीआई इंडिया क्लब के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुमित गोयल का कल 28 मार्च को अमरावती शहर में पहली बार अधिकारिक भेंट पर आगमन होने जा रहा है.
बता दें कि, वर्ष 2025 में जेसीआई अंचल की कमान अंचल अध्यक्ष डॉ. कुशल झंवर द्वारा संभाली जा रही है. इसी श्रृंखला के तहत राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुमित गोयल की पहली आधिकारिक भेट होने जा रही है. जिसके तहत कल 28 मार्च को रात 8 बजे स्थानीय महेश भवन में स्वागत सभा का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें जेसीआई के सभी अध्याय अध्यक्ष अपनी कार्यो की रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे. इसके तहत जेसीआई अमरावती के अध्यक्ष दीपक लोखंडे, जेसीआई अमरावती सेंचुरियन के अध्यक्ष शिवरतन सोनी, जेसीआई अमरावती क्लासिक के अध्यक्ष संजय गुप्ता, जेसीआई गोल्डन प्रिंसेस की अध्यक्षा आरती देशमुख, जेसीआई अमरावती गोल्डन के अध्यक्ष चिंतन पासद तथा जेसीआई अमरावती कॉर्पोरेट के अध्यक्ष सागर बूटे अपनी अभी तक के कार्यकाल की रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे.
इस प्रथम आधिकारिक भेट के चेयरमैन पद पर अंचल कार्यकारणी सदस्य संचालक प्रशिक्षण अनिरुद्ध राठी की नियुक्ति हुए है तथा जोन-13 के अंचल अध्यक्ष डॉ. कुशल झंवर एवं जेसीआई इंडिया राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर भारत शर्मा प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. इस भेट की तैयारी हेतु जोन-13 के अमरावती के जोन कार्यकारनी सदस्य सौरभ डागा, डॉ. भावना उताने, जयेश पनपालिया, नम्रता पावडे, आशीष मूंधड़ा, स्वागत मुणोत, संदेश खडसे, मयूर हेड़ा प्रयासरत है. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के टूर कोऑर्डिनेटर के रूप में जिम्मेदारी रुपेश राठी तथा राम जाधव संभल रहे है. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को सुनने के लिए तथा उनके स्वागत में अमरावती के सभी पास्ट जॉन प्रेसिडेंट राजेश चांडक, राजेश खंडेलवाल, अनिल मुणोत, विजय काकानी, महेंद्र चांडक, निर्मल मुणोत, आशीष दूधे, भारत शर्मा तथा पास्ट नेशनल सीओ ऑर्डिनेटर शिवराज टेकडे एवं सभी अध्यायों के कार्यकारणी सदस्य एवं सामान्य सदस्य इस आधिकारिक भेट में उपस्थित रहेंगे.