जेईई मेन परीक्षा परिणाम घोषित
महाराष्ट्र से आर्यन प्रकाश, नीलकृष्ण गजरे, दक्षेश मिश्रा को 100 प्रतिशत
मुंबई/दी.13- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) के नतीजे घोषित कर दिए हैं, जो आईआईटी जैसे केंद्रीय शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश के लिए मानी जाती है. महाराष्ट्र के छात्र आर्यन प्रकाश, नीलकृष्ण गजरे, दक्षेश मिश्रा को 100 परसेंटाइल मिले हैं. वह देशभर में 100 परसेंटाइल स्कोर हासिल करने वाले 23 छात्रों में शामिल हैं. देशभर में 11 लाख 70 हजार स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी थी. इसमें 3 लाख 81 हजार लड़कियां हैं. इस परीक्षा में सफल होने वाले चयनित डेढ़ लाख छात्रों को अगले चरण की जेईई एडवांस परीक्षा देनी होती है।
एनटीए ने जेईई मेन रिजल्ट 2024 डाउनलोड करने के लिए jeemain.nta.ac.in पर लिंक अपडेट कर दिया है। छात्रों को मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए जेईई मेन, 2024 की आधिकारिक वेबसाइट पर जेईई मेन परिणाम लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा। बीई, बीटेक उत्तर पुस्तिका (पेपर 1) jeemain.nta.ac.in पर जारी कर दी गई है। पेपर 2 की अंतिम उत्तर पुस्तिका जल्द ही ऑनलाइन अपडेट की जाएगी. परिणाम के पुनर्मूल्यांकन या पुनः जांच के लिए कोई आवेदन नहीं किया जा सकता है. जेईई मेन रिजल्ट में प्राप्त अंक ही अंतिम माने जाएंगे. कुल 23 छात्रों ने 100 परसेंटाइल हासिल किए हैं, ज्यादातर टॉपर तेलंगाना से हैं.