महाराष्ट्रमुख्य समाचार
4 अप्रैल से जेईई मेन्स की परीक्षा
पुणे/दि.2– आगामी 4 अप्रैल से राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी एनटीए द्वारा ली जाने वाली दूसरे सत्र की जेईई मेन्स परीक्षा का प्रारंभ होने जा रहा है. देशभर के विविध शिक्षा संस्थाओं की अभियांत्रिकी पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु एनटीए द्वारा प्रतिवर्ष जनवरी व अप्रैल माह में 2 सत्रों के तहत जेईई मेन्स की परीक्षा ली जाती है. जिसके तहत आगामी 4, 5, 6, 8, 9, अप्रैल को यह परीक्षा बीई व बीटेक पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु यह परीक्षा देश सहित विदेशों के कुल 319 शहरों में ली जाएगी.
वहीं बीआर्क व बीप्लानिंग पाठ्यक्रमों हेतु यह परीक्षा 12 अप्रैल को सुबह 9 से दोपहर 12.30 बजे के दौरान ली जाएगी. इस परीक्षा के लिए किस शहर में परीक्षा केंद्र रहेगा, यह संबंधित विद्यार्थी ऑनलाइन तरीके से देख सकेंगे. जिसके लिए जेईई मेन्स व एनटीए की वेबसाइट पर संपर्क साधा जा सकता है.