महाराष्ट्र

जीप का किराया 4 हजार, 2 रुपए भाव से बैलगाडी से प्रचार

चुनाव विभाग ने निश्चित किए वाहनों के भाव

गढचिरोली/दि.24– मतदान तक पहुंचने के लिए प्रचार करना आवश्यक है. प्रचार के लिए प्रमुख रुप से विविध तरह के वाहनों का इस्तेमाल किया जाता है. किस वाहन का हर दिन किराया कितने रुपए रहेगा यह चुनाव विभाग ने निश्चित किया है. इसके मुताबिक टाटा सुमो, बोलेरो, काली-पिली, जीप का इंधन सहित पूरे दिन का किराया 3 हजार 800 रुपए तथा बैलगाडी, घोडागाडी प्रति घंटा भाव 2 रुपए निश्चित किया गया है.
चुनाव के दौरान मतदाताओं तक पहुंचने के लिए उम्मीदवार को प्रचार करना पडता है. इसके लिए वाहन किराए से लेकर उस पर लाऊड स्पीकर लगाए जाते है. साथ ही बैनर, पोस्टर तथा वाहनों को बैनर, पोस्टर बांधकर उम्मीदवार प्रचार करते है. चुनाव के दौरान खर्च की मर्यादा का पालन करना उम्मीदवारों को आवश्यक है. हर वर्ष के विधानसभा चुनाव में 40 लाख रुपए खर्च की मर्यादा दी गई है. हर दिन का खर्च उम्मीदवार को चुनाव विभाग के पास प्रस्तुत करना पडता है. खर्च की मर्यादा से अधिक खर्च करने पर संबंधित उम्मीदवार चुनाव जीतने के बाद भी मुसीबत में आने की संभावना रहती है. किस वाहन के लिए कितने रुपए भाव रहनेवाले है, यह निश्चित करने का अधिकार चुनाव विभाग को है. संबंधित उम्मीदवार द्वारा वाहन संचालक को कितने रुपए दिए तथा चुनाव विभाग के पास खर्च प्रस्तुत करते समय चुनाव विभाग द्वारा निश्चित किए गए भाव से ही खर्च प्रस्तुत करना पडता है. इसके मुताबिक चुनाव विभाग द्वारा वाहनों का किराया निश्चित किया गया है. चुनाव खर्च का हिसाब देते समय कोई भी दुविधा न आने के लिए चुनाव विभाग ने करीबन सभी तरह के वाहनों का किराया निश्चित किया है. साथ ही इंधन सहित व इंधन के अलावा भी विभाजन किया गया है. इसके मुताबिक ही चुनाव खर्च विभाग को प्रस्तुत करना आवश्यक है.गढचिरोली

* साइकिल रिक्शा प्रति घंटा 2 रुपए कहां मिलता है बताओ?
कुछ उम्मीदवार शहर में साइकिल रिक्शा के माध्यम से प्रचार करते है. इसके लिए इंधन नहीं लगता. इस कारण किराया कम रहेगा. लेकिन चुनाव विभाग साइकिल रिक्शा, घोडागाडी, बैलगाडी, साइकिल के लिए प्रति घंटे केवल 2 रुपए किराया निश्चित किया है. 400 रुपए पूरे दिन की मजदूरी दिए बगैर मजदूर नहीं मिलता. ऐसी अवस्था में साइकिल, साइकिल रिक्शा, बैलगाडी केवल दो रुपए प्रति घंटे के भाव से मिलेगी क्या? ऐसा प्रश्न उपस्थित किया जा रहा है.

* ऑटो रिक्शा एक हजार रुपए प्रति दिन
ऑटो रिक्शा के माध्यम से भी प्रचार किया जाता है. चुनाव विभाग ने इंधन सहित ऑटो रिक्शा के भाव प्रति दिन एक हजार रुपए, साइकिल रिक्शा प्रति घंटा 2 रुपए, बैलगाडी, घोडागाडी, साइकिल प्रति घंटा 2 रुपए दुपहिया प्रति घंटा 20 रुपए, ट्रॉली के साथ ट्रैक्टर प्रति दिन 3 हजार रुपए भाव निश्चित किए है.

* 40 सीटर यात्री वाहन का किराया 10 हजार रुपए
40 सीटर यात्री वाहन का इंधन के अलावा हर दिन का किराया 7 हजार 700 रुपए तथा इंधन सहित 10 हजार 400 रुपए किराया निश्चित किया गया है. 18 सीटर वाहनों का हर दिन का इंधन के बगैर किराया 4 हजार 625 रुपए तथा इंधन के साथ किराया 5 हजार 760 रुपए निश्चित किया गया है. 50 सीटर वाहनों का इंधन के साथ किराया 12 हजार 150 रुपए निश्चित किया गया है.

* मालवाहक वाहन के लिए 5 हजार रुपए
मालवाहक हलके वाहन का इंधन सहित किराया 5 हजार 260 रुपए निश्चित किया गया है. 10 चक्का वाहन रहने पर 12 हजार 800 रुपए, 12 से 14 चक्का वाहन 13 हजार 600 रुपए, 16 चक्का वाहन का किराया 15 हजार 700 रुपए निश्चित किया गया है. इसके मुताबिक चुनाव खर्च प्रस्तुत करना पडेगा.

Back to top button