अमरावतीमहाराष्ट्र

जिप का स्वास्थ विभाग बना भ्रष्टाचार का अड्डा

शिवसेना संपर्क प्रमुख श्याम देशमुख का आरोप

अमरावती /दि.4– स्थानीय जिला परिषद का स्वास्थ विभाग इन दिनों भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है और जिला परिषद में सबसे अधिक भ्रष्टाचार स्वास्थ विभाग में ही होता है, इस आशय का आरोप शिंदे गुट वाली शिवसेना के संपर्क प्रमुख श्याम देशमुख द्वारा लगाते
हुए जिप सीईओ को अपनी मांगो का ज्ञापन सौंपा गया. सौंपे गए निवेदन में शिवसेना के संपर्क प्रमुख श्याम देशमुख ने कहा कि, जिला परिषद के विविध विभागांतर्गंत काम हासिल करने हेतु ठेकेदारों द्वारा बडे-बडे पैकेटबंद उपहार जिला परिषद के अधिकारियों व कर्मचारियों को बांटे जा रहे है. साथ ही 2020 के दौरान जिला परिषद में 25 करोड से अधिक की गडबडियां हुई है. इसके अलावा जो भी व्यक्ति जिला परिषद में भ्रष्टाचार हेतु पैसे अदा करता है, उसके कामों को ही पहली प्राथमिकता मिलती है. इन तमाम बातों की सघन जांच की जानी चाहिए और जिप सीईओ व प्रशासक द्वारा इस मामले की ओर ध्यान दिया जाना चाहिए.

Back to top button