महाराष्ट्र

नाशिक में बंदूक की नोंक पर ज्वेलर्स में डाका

25 लाख रुपए के आभूषण लूटे

* मालिक सहित पत्नी के चेहरे पर स्प्रे मारने से दोनों हुए बेहोश
* दुपहिया पर सवार होकर भागने वाले तीनों आरोपी सीसीटीवी में कैद
नाशिक /दि.18– अंबड क्षेत्र के महालक्ष्मी नगर में श्री ज्वेलर्स दुकान में घुसकर दो आरोपियों ने बंदूक की नोंक पर करीबन 25 लाख रुपए के आभूषण लूट लिये. यह घटना सोमवार 17 फरवरी को दोपहर में 2 बजे के दौरान घटित हुई. दोनों आरोपी बाहर निकलते ही वहां खडे तीसरे साथी के सहायता से वह बुलेट पर सवार होकर भाग गये. घटनास्थल के पास की इमारत के सीसीटीवी कैमरे में तीनों संदिग्ध दुपहिया वाहन के साथ कैद हुए है. पुलिस उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है.
जानकारी के मुताबिक दुकान संचालक दीपक घोडके और उसकी पत्नी मनीषा दोनों दुकान में बैठकर आभूषण लगाने का काम कर रहे थे. उसी समय एक युवक दुकान में घुसा. उसने मनीषा को बाजू में कर दीपक की छाती पर पिस्तल तानी और दोनों को चुपचाप बैठने कहा. कुछ ही समय में चेहरे पर रुमाल बांधा हुआ उसका साथी दुकान में घुसा और उसने कुछ न कहते हुए हाथ से थैली निकालकर काउंटर और शोकेस में रखे दागिने जमा कर थैली में भर दिये. उस समय घोडके दम्पति उठने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन आरोपियों न उनके चेहरे पर स्प्रे मार दिया. इस कारण दोनों बेहोश हो गये. पश्चात आभूषण लूटकर लूटेरे वहां से भाग गये.

* केवल 7 मिनट में दिया घटना को अंजाम
दोनों लूटेरे मराठी और हिंदी भाषा में बातचीत कर रहे थे. घोडके दम्पति को धमकाकर वे आभूषण लूटककर फरार हो गये. कुछ समय बाद किसी तरह महिला उठकर दुकान के बाहर निकली और उसने चिखना शुरु किया. सहायता के लिए लोग आने के पूर्व तीनों आरोपी केवल 7 मिनट में दुकान लूटकर भाग गये.

Back to top button