महाराष्ट्र

ड्रग्ज तस्कर अली असगर से 57 लाख के आभूषण जब्त

ईडी ने 10 स्थानों पर की छापेमारी

* लैपटॉप व मोबाइल फोन भी बरामद
मुंबई/दि.2– ड्रग्ज तस्कर अली असगर शिराजी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कडी कार्रवाई करते हुए उससे संबंधित 10 ठिकानों पर छापा मारा और इस कार्रवाई के दौरान 5 लाख 50 हजार रुपए की नगद रकम व 57 लाख रुपए मूल्य के सोने के आभूषण जब्त किए.

बता दें कि, अली असगर व उसके साथियों के खिलाफ 7 करोड 87 लाख रुपए मूल्य के 15 किलो मादक पदार्थ की तस्करी को लेकर जोगेश्वरी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद मई माह के दौरान अली असगर दुबई भाग जाने के प्रयास में था. लेकिन उसके खिलाफ लूक ऑउट नोटीस जारी रहने के चलते पुलिस ने उसे विमानतल पर ही पकड लिया.

* नगद रकम व आभूषण जब्त
अली असगर द्वारा की जाने वाली मादक पदार्थों की तस्करी के पैसों से मनी लॉन्ड्रिंग होने की बात सामने आने पर ईडी ने इस मामले की जांच पडताल शुरु की थी. जिसके बाद ईडी ने 16, 17, 19 व 27 अक्तूबर को मुंबई में अली असगर से संबंधित 10 स्थानों पर छापेमारी की तथा नगद रकम को जब्त कर लिया. इसके साथ ही उसके लैपटॉप व मोबाइल फोन को भी जब्त किया गया.

Related Articles

Back to top button