महाराष्ट्रयवतमाल

दुकान का शटर तोडकर 12 लाख के गहने चोरी

शेबाल पिंपरी में टांक की सराफा दुकान

यवतमाल /दि. 5– पुसद तहसील अंतर्गत शेबाल पिंपरी में कैलाश दामोदर टांक की सराफा दुकान का शटर तोडकर अज्ञात तत्व 12 लाख के जेवरात चुरा ले गए. घटना से संपूर्ण तहसील में खलबली मची है. सोमवार सुबह यह घटना उजागर हुई. पुलिस ने टांक की शिकायत पर अपराध दर्ज किया. एसडीपीओ हर्षवर्धन घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने थानेदार को चोरों की तलाश के बारे में महत्वपूर्ण निर्देश दिए.
जानकारी के अनुसार कैलाश टांक रविवार रात दुकान बंद कर घर गए. पीछे से लगभग 5 चोरों ने उनकी दुकान का शटर तोडकर भीतर प्रवेश किया. तिजोरी भी तोडने में चोर सफल रहे. लगभग 5 किलो चांदी के गहने और 124 ग्राम सोने के आभूषण एवं नकद 30 हजार रुपए लेकर चोर भाग गए. संदेह बताया जा रहा कि, चोरों ने दुकान की रेकी कर घटना को अंजाम दिया है. पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है.

Back to top button