अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारयवतमालविदर्भ

यवतमाल में पकडा गया झारखंड का दुर्दांत नक्सली

तुलसी उर्फ दिलीप महतो पर कई संगीन मामले

* एसपी कुमार चिता टीम की जोरदार सफलता
यवतमाल/ दि. 19- पुलिस ने झारखंड में कई संगीन अपराध कर फरार कुख्यात नक्सली तुलसी उर्फ दिलीप महतो को यहां दबोच कर बडी सफलता प्राप्त की है. पुलिस अधीक्षक कुमार चिता के नेतृत्व में यह कार्रवाई कानून और व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. पांढरकवडा तहसील की स्टोन क्रशर कंपनी में उक्त नक्सली छिपा था. जिसे अत्यंत चतुराई से दबोचा गया.
* गोपनीय जानकारी
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली महतो यवतमाल जिले में किसी ठिकाने पर छिपा है. एसपी चिता ने आरोपी की तलाश करने के निर्देश दिए. निरीक्षक सतीश चवरे के नेतृत्व वाले दल ने आधुनिक तकनीक और स्थानीय सूत्रों की मदद से पता लगाया. आरोपी उमरी की स्टा्रेेन क्रशर कंपनी में रहने का पता चला. वहां जाल बिछाकर आरोपी को विशेष टीम ने होशियारी से दबोचा.
* जाली आधार कार्ड
आरोपी तुलसी महतो ने बनावटी आधार कार्ड के जरिए पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. उसकी हलचलें संदिग्ध रहने से उसे तत्काल गिरफ्तार किया गया. जांच में उसने अपनी सही पहचान बता दी. नक्सली गतिविधियों में सहभाग होने की बात भी स्वीकार की.
* भितिया दलम का कमांडर
तुलसी उर्फ दिलीप महतो 1993 में नक्सली गतिविधियों में शामिल हुआ. 1997 में वह भितिया दलम का विभागीय कमांडर बना दिया गया था. उसने सुरक्षा दलों पर काफी हमलें किए. सरकारी संपत्ति की तोडफोड और हफ्ता वसूली के भी कई संगीन मामले उस पर दर्ज रहने की जानकारी देते हुए झारखंड पुलिस ने यवतमाल को बताया कि सात संगीन प्रकरणों में वह वांछित है.
* पीआई चवरे का दल
निरीक्षक सतीश चवरे, उप निरीक्षक गजानन राजमल्लू, सहायक उप निरीक्षक सैयद साजिद, हवालदार रूपेश पाली, सिपाही रवि नेवारे, राजकुमार कांबले सहित अनेक पुलिस कर्मियों ने इस कार्रवाई में हिस्सा लिया. कुख्यात नक्सली को होशियारी से बंदी बनाया. बताया जा रहा है कि तुलसी महतो की गिरफ्तारी से नक्सली कार्रवाईयों पर अंकुश लगेगा. उसकी गिरफ्तारी से नागरिकों में सुरक्षित होने का अहसास हुआ है.

Back to top button