महाराष्ट्रमुख्य समाचार

जिया खान आत्महत्या, पंचोली बरी

विशेष कोर्ट का 10 साल बाद फैसला

मुंबई/दि.28- बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान की मौत के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने आज फैसला सुनाया. पुख्ता सबूत के अभाव में अभिनेता सूरज पंचोली को बरी किया गया है. जज ए.एस. सैयद ने यह निर्णय सुनाया है. जज ने शिकायतकर्ता जिया की मां राबिया खान के वकील से कहा कि, उन्हेें फैसले के विरुद्ध अपील करने का अधिकार है. इस मामले में सरकारी पक्ष ने 22 गवाहों के बयान दर्ज किए. अभियोजन पक्ष का दावा था कि मौत की सुबह जिया पंचोली के घर से निकली थी. सीबीआई ने दावा किया था कि सूरज पंचोली ने पूछताछ के दौरान अनेक जानकारी छुपाई. उल्लेखनीय है कि पंचोली के पिता आदित्य भी जानेमाने अभिनेता रहे हैं.
* वास्तव में क्या हुआ
बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान 3 जून 2013 को अपने फ्लैट में मृत पाई गई थी. अभिनेत्री के घर से 6 पन्नों का पत्र मिला था. यह लेटर जिया खान की हेंडराइटिंग में था. जिसमें जिया के बॉयफ्रैंड सूरज पंचोली पर एक्ट्रेस को जिंदगी खत्म करने के लिए उकसाने का आरोप लगाया था. इस मामले में दोनों पक्षों की अंतिम दलिले सुनने के बाद 28 अप्रैल यानी आज तक फैसला सुरक्षित था. जज सैयद ने आज फैसला सुनाया. अनेक विज्ञापन फिल्मों तथा दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ भी फिल्म में जिया खान ने काम किया था.

 

Related Articles

Back to top button