सरपंच पद पर जिलेश्वरी ठाकरे व उपसरपंच पद पर प्रज्ञा बाजारे का निर्विरोध चयन
ग्रामवासियों ने किया सत्कार
अमरावती/दि. 9– तहसील अंतर्गत आनेवाले डिगरगव्हाण ग्राम पंचायत के सरपंच पद पर जिलेश्वरी शंकरराव ठाकरे व उपसरपंच पद पर प्रज्ञा बाजारे का निर्विरोध चयन किया गया. मंगलवार को चुनावी प्रक्रिया के पश्चात नवनियुक्त सरपंच तथा उपसरपंच का ग्रामवासियों द्वारा सत्कार किया गया. पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर तथा कांग्रेस और शिवसेना के पदाधिकारियों ने भी नवनियुक्त सरपंच जिलेश्वरी ठाकरे व उपसरपंच प्रज्ञा बाजारे का अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.
मंगलवार को चुनाव प्रक्रिया में चुनाव निर्णय अधिकारी एस.आर. जोगी मैडम, ग्राम राजस्व अधिकारी कीर्ति ठाकरे, ग्रापं अधिकारी वैराले, ग्राम रोजगार सेवक प्रमोद वाघ, कोतवाल राजेंद्र तसरे, ग्रापं कर्मचारी अंकूश गाढवे, प्रीया शिरपूरे ने काम देखा. दोपहर 12 बजे चुनाव प्रक्रिया शुरु हुई. 7 सदस्योंवाली ग्राम पंचायत ने सरपंच पद के लिए जिलेश्वरी ठाकरे व उपसरपंच पद के लिए प्रज्ञा बाजारे ने नामांकन दाखिल किया था. बाकी बचे 5 सदस्यों ने उन्हें अपना समर्थन दिया. जिसमें दोनों भी पदों का निर्विरोध चयन किया गया.
नवनियुक्त सरपंच जिलेश्वरी ठाकरे व उपसरपंच प्रज्ञा बाजारे का ग्रामवासियों द्वारा सत्कार किया गया. इस समय सतीश मेश्राम, प्रवीण मनोहर, प्रमोद तसरे, शरद वानखडे, पत्रकार मंगेश तायडे, अमोल थोरात, विजयानंद कुंभेकर, रामदास बाजारे, सहदेवराव खोब्रागडे, विश्वनाथ ढोके, श्यामराव ढोके, सुरेश घोडे, सुरेश शेंडे, बाबूलाल मेश्राम, प्रभाकर वानखडे, किसन घोडे, रघुनाथ ढोके, डिगांबर नंदागवली, शेषराव मेश्राम, डॉ. शंकरराव ठाकरे, पृथ्वीदास शेंडे, हरिदास शेंडे, पुरुषोत्तम गतफणे, भैयासाहेब चौधरी, प्रदीप गतफणे, अशोक डाखोडे, साहेबराव दिंडेकर, प्रवीण बाजारे, डॉ. अवधूत शेंडे, सागर डाखोडे, ओंकार ठाकरे, संदीप खंडारे, प्रफुल्ल शेंडे, आकाश ढोके, मंगेश मोहोड, संदेश मोहोड, विनोद खोब्रागडे, मिलिंद शेंडे, मंगेश मेश्राम, प्रभाकर फुले, जानराव गाढवे, रामेश्वर चौधरी, ज्ञानेश्वर डाखोडे, विनोद दिंडेकर उपस्थित थे.