जीओ का नेटवर्क हुआ गायब
मुंबई, ठाणे व नवी मुंबई में मोबाईल व इंटरनेट सेवा ठप्प
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2022/02/Jio-network.jpg?x10455)
मुंबई/दि.5– देश की सबसे बडी मोबाईल व इंटरनेट सेवा प्रदाता रहनेवाली जीओ कंपनी का नेटवर्क आज अचानक ही डाउन हो गई. जिसकी वजह से मुंबई, ठाणे व नवी मुंबई परिसर में जीओ की मोबाईल व इंटरनेट सेवा पूरी तरह से ठप्प हो गई है. आज अपरान्ह करीब 12.15 बजे के आसपास जीओ का नेटवर्क डाउन होना शुरू हुआ. जिसके बाद इसे लेकर ट्विटर सहित सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल होने लगे. यह गडबडी क्यों हुई, इसकी जानकारी फिलहाल तक समझ में नहीं आयी है. साथ ही इसे लेकर जीओ कंपनी की ओर से कोई स्पष्टीकरण भी नहीं दिया गया है. किंतु कंपनी की ओर से इस तकनीकी खराबी को दूर करने हेतु युध्दस्तर पर काम किया जा रहा है.
वही इस मामले को लेकर पता चला है कि, शहर में उडान पुलों पर स्थित मोबाईल नेटवर्क टॉवर संबंधी करार को समयावृध्दि देने से महाराष्ट्र राज्य रास्ते विकास महामंडल द्वारा इन्कार किया गया है और करार खत्म हो जाने के चलते उडानपुलों से मोबाईल टॉवर हटाकर संबंधीत साहित्य जप्त करने की कार्रवाई महामंडल द्वारा शुरू की गई है. जिसकी वजह से कॉल ड्रॉप, कॉल नहीं लगना, आवाज स्पष्ट नहीं आना, मोबाईल नेटवर्क नहीं रहना और इंटरनेट की रफ्तार सुस्त होना जैसी समस्याओं का सामना मुंबईवासियोें को करना पड रहा है.