महाराष्ट्र

जिप को मिलेंगे तीर्थ स्थलों के विकास के लिए 60 लाख रुपए

मुंबई/दि.24 – महाराष्ट्र सरकार ने जिला नियोजन समिति के माध्यम से हर जिले में क वर्ग दर्जा प्राप्त तीर्थक्षेत्र के विकास के लिए दी जाने वाली निधि बढाकर दोगुनी कर दी है. अब जिला परिषदोें को तीर्थ यात्रा स्थलों के विकास के लिए प्रतिवर्ष 30 लाख की बजाय 60 लाख रुपए दिए जाएंगे. ग्रामीण विकास विभाग ने बुधवार को इस संबंध में शासनादेश जारी किया. इसके मुताबिक अधिकारी (सीईओ) को यह निधि उपलब्ध कराई जाएगी. इसे अन्य किसी योजना पर खर्च नहीं किया जा सकेगा. इससे पहले सरकार की ओर से साल 2012 में जिला नियोजन समिति के माध्यम से तीर्थक्षेत्र के विकास के लिए हर साल 30 लाख रुपए दिए जा रहे थे.

Related Articles

Back to top button