महाराष्ट्र

सभी शालाओं में जल्द ही जूनियर, सीनियर केजी

शालेय शिक्षामंत्री केसरकर व्दारा जानकारी

मुंबई/दि.16- ‘शिशु वर्ग से ही बच्चों का बौद्धिक व शैक्षणिक विकास हो’ इसलिए राज्य के सभी माध्यम की शालाओं में जुनियर व सीनियर केजी शिक्षा दी जाएगी. जिससे सभी माध्यम के बच्चों की शैक्षणिक बुनियाद पक्की होगी. यह बात मुंबई के पालकमंत्री व शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने कही. वे गुुरुवार को शाला के नए सत्र आरंभ अवसर पर बोल रहे थे. उन्होंने मनपा, पालिका और जिला परिषद की सभी शालाओं में कच्ची और पक्की के वर्ग शुरु करने की घोषणा की. केसरकर के हस्ते मुंबई पब्लिक स्कूल की सखाराम तरे इमारत का लोकार्पण किया गया.
शिक्षा मंत्री ने दावा किया कि विद्यार्थियों का बस्ते का बोझ कम किया गया है. उन्हें कॉपियां नि:शुल्क दी जा रही है. वह शाला में न लाते हुए घर पर ही पढाई करनी है. रोज स्कूल आते समय सभी विषय की एकत्रत एक पुस्तक लानी है. इसी पुस्तक में पाठ के बाद वही के पन्ने जोडे गए है. जिससे पाठ पढाए जाने पर विद्यार्थी स्वयं अपने हिज्जे नोट कर सकता है.

Related Articles

Back to top button