महाराष्ट्र

‘सिर्फ चुनाव जीतने के लिए झूठ मत बोलो…’

उद्धव ठाकरे ने साधा अमित शाह पर निशाना

मुंबई/दी१- देश के पांच राज्यों में चुनाव हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी अपनी कमर कस ली है. जहां एक तरफ पक्ष विपक्ष का एक दूसरे पर शब्दों से निशाना साधा जा रहा है वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे ने अमित शाह को लेकर बयान दिया है. उद्धव ने केंद्रीय गृह मंत्री पर निशाना साधते हुआ कहा कि वर्तमान में कई नेता ऐसे हैं जो चुनाव के दौरान आम आदमी से चांद-सितारों का वादा करते हैं और फिर बाद में वादों को भूल जाते हैं. जब लोग पूछते हैं कि आपने चांद-तारों का वादा किया था तो ये नेता कहते हैं कि चुनाव के दौरान ऐसी बातें कही जाती हैं. लेकिन शिवसेना ऐसी नहीं है. यह कभी भी उन वादों की पेशकश नहीं करेगी, जिन्हें पूरा नहीं किया जा सकता है.उन्होंने कहा कि शिवसेना सुप्रीमो ने हमें झूठ नहीं बोलना और जितना हो सके उतना वादा करना सिखाया है. सिर्फ चुनाव जीतने के लिए झूठ मत बोलो. यही वह विरासत है जिसका शिवसेना अनुसरण कर रही है. यदि आप वादों का पालन नहीं करते हैं, तो लोग आप पर विश्वास नहीं करेंगे.वहीं महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति पर बात करते हुए उद्धव ने कहा कि आने वाले दिनों में जरूरत पड़ी तो मैं कोरोना की स्थिति पर बात करूंगा. चिंता न करें हम स्थिति को संभालने में सक्षम हैं. बस अपना समर्थन हमारे साथ रखें. उद्धव ठाकरे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कई अधिकारियों से बात कर रहे थे.इस बीच राज्य के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने चौंकाने वाले जानकारी दी है. एक न्यूज एजेंसी को डिप्टी सीएम अजीत पवार ने बताया कि सूबे के 10 मंत्री समते 20 से अधिक विधायक जांच में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. अगर राज्य में कोविड के केस ऐसे ही बढ़ते हैं तो सरकार और सख्ती करने का फैसला ले सकती है.महाराष्ट्र सरकार की ओर से कहा गया है कि कोरोना कोरोना की रफ्तार को देखते हुए जनवरी के तीसरे सप्ताह तक राज्य में दो लाख एक्टिव केस होने की उम्मीद है. फिलहाल राज्य में ओमक्रॉन के 454 केस हैं. शुक्रवार को राज्य में कोरोना के 8067 नए मामले सामने आए, जबकि नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के भी चार पीड़ित मिले थे.

Related Articles

Back to top button