महाराष्ट्रमुख्य समाचार

कदम व अडसुल को शिवसेना से निकाला

पार्टी विरोधी भूमिका के चलते कार्रवाई

मुंबई/दि.18– इस समय जहां एक ओर शिवसेना से शिंदे गुट में शामिल होनेवालों की संख्या दिनोंदिन बढ रही है और शिवसेना के साथ अब गिने-चुने लोग बचे हुए है. वहीं दूसरी ओर शिवसेना द्वारा अब भी पार्टी विरोधी भूमिका अपनानेवाले लोगों को बर्दाश्त नहीं किया जा रहा. बल्कि ऐसे लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है. इसी श्रृंखला के तहत आज रामदास कदम व आनंदराव अडसुल जैसे वरिष्ठ नेताओं को शिवसेना से निलंबीत व निष्कासित करते हुए बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. ऐसे में इस घटना का आगामी समय में क्या असर दिखाई देता है, इसकी ओर सभी की निगाहें लगी हुई है.

Back to top button