महाराष्ट्र

कैलाश सरोवर यात्रा 1 मई से शुरु होगी

वडोदरा दि.29- पवित्र कैलाश मानसरोवर यात्रा नेपाल रुट से 1 मई से शुरु होने जा रही है. कैलाश मानसरोवर यात्रा के दो मार्ग में से इस वर्ष केवल नेपाल मार्ग से यात्रा होगी. चीन ने नेपाल में यात्रा की प्रक्रिया 15 मार्च से शुरु की थी. इसके बाद नेपाल और चरणबद्ध रुप से भारत और अन्य देशों के श्रद्धालुओं को यात्रा के लिए मंजूरी दी गई. अहमदाबाद के टूर ऑपरेटर नरेन्द्र राठौड़ ने बताया कि 25 हजार श्रद्धालु पावन कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जाते हैं. विदेशों से आने वाले श्रद्धालु भी भारत से होते हुए दर्शन के लिए जाते हैं. हेलिकॉप्टर से लखनऊ और वहां से काठमांडू (नेपाल). इसके अलावा दिल्ली से उत्तराखंड और लिपुलेख दर्रा मार्ग से भी यात्रा होती है. नेपाल वाले मार्ग से नेपाल में बस से भी यात्रा की सुविधा है. हेलिकॉप्टर से नौ दिन और सड़क मार्ग से 13 दिन की यात्रा होती है. हालांकि, चीन से मेडिकल सर्टिफिकेट देकर स्वीकृति लेनी होती है. 18 से 70 साल के आयु वर्ग के श्रद्धालु यात्रा के लिए जा सकते हैं.

Related Articles

Back to top button