महाराष्ट्र

अर्नब की गिरफ्तारी पर कंगना का महाराष्ट्र सरकार पर निशाना

लड़ाई सिर्फ अर्नब की या मेरी नहीं है, यह लड़ाई सभ्यता की है

मुंबई/दि.७ – रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी की जमानत पर आज सुनवाई हो रही है. इस बीच अर्नब की गिरफ्तारी पर बालीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक बार फिर महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोला है. कंगना ने ट्वीट कर लिखा कि ये लड़ाई सिर्फ अर्नब की या मेरी नहीं है, यह लड़ाई सभ्यता की है.
ये लड़ाई सिफऱ् अर्नब की या मेरी नहीं है, यह लड़ाई सभ्यता की है भारतवर्ष की है… इससे पहले भी गोस्वामी की गिरफ्तारी पर कंगना ने नाराजगी जताते हुए महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ फिर मोर्चा खोला था. कंगना ने ट्विटर पर वीडियो शेयर कर महाराष्ट्र सरकार से पूछा कि आखिर कितने लोगों के गले दबाए जाएंगे ? कितनों के घर तोड़े जाएंगे. अर्नब गोस्वामी के घर जाकर मुंबई पुलिस ने जिस तरह से उन्हें पीटा, अभद्र व्यवहार किया, वह निंदनीय कृत्य है. आत्महत्या के लिए कथित तौर पर उकसाने के एक मामले में बुधवार को हुई गिरफ्तारी के बाद से अर्नब 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं. दूसरी तरफ अर्नब गोस्वामी ने मुंबई पुलिस पर अपने और परिवार के साथ मारपीट का आरोप लगाया है. कोरोना के खतरे के कारण अर्नब को एक स्कूल में बने कोविड सेंटर में रखा गया था. जमानत अर्जी पर फैसले के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी.

Related Articles

Back to top button