महाराष्ट्र
करण जौहर को एनसीबी का नोटिस
मुंबई/दि.18 – नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने निर्माता-निर्देशक करण जौहर को नोटिस जारी कर उनके द्बारा आयोजित बॉलीवुड पार्टी से जुडी जानकारी मांगी है. हालांकि वे किसी मामले में संदिग्ध नहीं है इसलिए उनके लिए व्यक्तिगत रुप से जांच एजेंसी के सामने पेश होना जरुरी नहीं है. वे अपने प्रतिनिधि के जरिए भी सवालों के जवाब और कागजात दे सकते हैं. करण जौहर के घर जुलाई 2019 में एक पार्टी हुई थी जिसका वीडियो खुद उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. अकाली दल नेता मनिंदर सिंह सिरसा ने ड्रग्स सेवन के इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए वीडियो की शिकायत की थी. अब एनसीबी ने शुक्रवार तक जानकारी मांगी है. एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे ने करण जौहर को नोटिस भेजे जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि, उनसे कुछ जानकारियां मांगी गई है.