अमरावतीमहाराष्ट्र

नांदगांव पहुंची कारंजा की नई विधायक डहाके

एकलव्य खेल अकादमी को भेंट

नांदगांव खंडेश्वर/दि.2 – कारंजा मानोरा निर्वाचन क्षेत्र की नयी विधायक सई डहाके ने एकलव्य क्रीडा अकादमी को स्नेहील भेंट दी. उनका अकादमी के प्रवेशद्वार पर स्वागत किया गया. सई डहाके के हस्ते साई मंदिर में साईबाबा की आरती की गई. उपरांत स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का पूजन व माल्यार्पण किया गया.
योग भवन में नई विधायक डहाके का सत्कार किया गया. मंच पर मुन्ना जोशी, चंद्रकांत पाटिल, हरीश्चंद्र खंडालकर, पूर्व नगराध्यक्ष संजय पोफले, देवा पाटिल उपस्थित थे. जोशी और जाधव परिवार ने सई डहाके का मायके में शाल और पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया. डहाके ने इस पर अपार आनंद व्यक्त किया. इस समय सर्वश्री उत्तमराव मुरादे, गजानन तरहेकर, मुन्ना मानतकर, मिलिंद मोरे, शरद घोडेस्वार, संजय हालके, राजेंद्र लवंगे, एकलव्य क्रीडा अकादमीचे अध्यक्ष विशाल ढवले, अनुप काकडे, अमर जाधव, प्रतीक पोफले, गजानन शेलके, ईश्वर जाधव, सुरेंद्र चौधरी, रेवती परसनकर, सीमा पोहनकर, वैशाली भोयर, साक्षी तोटे, श्रेया खंडार आदि उपस्थित थे. संचालन विलास मारोटकर ने किया. स्वागत भाषण सदानंद जाधव ने किया.

 

Back to top button