अमरावतीमहाराष्ट्र

कराओंके स्पर्धा का आयोजन , शहरवासियों ने दिया उत्सफुर्त प्रतिसाद

संगीत साधना कराओंके क्लब के स्थापना दिवस पर

अमरावती/ दि. 26– संगीत साधना कराओंके क्लब के तीसरे स्थापना दिवस के अवसर पर क्लब द्बारा कराओं के स्पर्धा का आयोजन किया गया था. जिसमें उत्कृष्ट गायन, उत्कृष्ट वेशभूषा तथा उत्कृष्ट अधिकतम मैचिंग वेशभूषा के लिए पुरस्कार दिए गये. इस स्पर्धा को शहरवाासियों ने उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया.
इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के तौर पर सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. गोविंद कासट, भारतीय जैन संगठना के विश्वस्त एवं पानी फाउंडेशन सदस्य सुदर्शन गांग, पूर्व नगरसेविका प्रभा आवारे, घरकुल मसाले के संचालक तुषार वरणगांव उपस्थित थे. सभी अतिथियों का श्री राम लिखित दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया. सभी अतिथियों ने क्लब के स्थापना दिवस पर क्लब की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी.
कराओं की स्पर्धा में उत्कृष्ट वेशभूषा का पुरूषवर्ग में सुधाकर महाजन, महेन्द्र शिंदे तथा महिलाओं में अनिता अडकिने, विदिशा चंद्रपुरे, सुरेखा त्यागी, लीना मनोहरे एवं दीक्षा राठोड को पुरस्कार प्रदान किए गये थे. वहीं अधिकतम मैचिंग वेशभूषा के लिए सर्जेराव गलफट, अब्दुल वहाब और महिलाओं में सुषमा मुणोत, मनीषा राउत, सुनीता व्यास, डॉ. वासंती कडू, पूनम अलकरी को पुरस्कार दिया गया. उत्कृष्ट गायन स्पर्धा में अनिल पडोले, वैभव कुबडे, मनीष शहारे, प्रमोद कुटाफले, अतुल जब्बार, डॉ. वामन जवंजाल, उध्दव जुकरे, कमलेश विजोरे व महिलाओं में मंदा हिवराले, देविका गणोरकर, उषाकिरण विजयकर, संगीता ठाकरे, संगीता बोहरूपी, मंगला गावंडे, सुमन भगत विजेता रहे.
वही विशेष गुणवत्ता पर भी तीन पुरस्कार दिए गये. जिसमेें स्वरोम भोकरे, नारायणी प्रांजले, सुदा जुमले का समावेश रहा. स्पर्धा परीक्षण का कार्य संगीत विशारद, डॉ. नैना दापुरकर ने किया और प्रसिध्द डांस कोरियोग्राफर अंबू उर्फ राजेश शेदानी व भारतीय दातेराव ने किया. स्पर्धा में 92 स्पर्धकों ने सहभाग लिया. कराओं के क्लब के सफल तीन वर्षो के लिए सभी ने संचालक चंद्रकांत भाई पोपट को बधाई दी. कार्यक्रम की सफलता के लिए सहसंचालक सुरेश वासाणी व दीपक धानोरकर, कोमल जसपारा ने अथक प्रयास किया. कार्यक्रम का संचालन कल्याणी मुदलियार ने किया.

 

Back to top button