महाराष्ट्र

कराटे बेल्ट से मां का गला घोंट हत्या कर दी

बेटी ने मां के फोन से मामा को भेजा मैसेज - ‘मैं आत्महत्या कर रही हूं’

मुंबई/दि. 10  – हमेशा पढ़ो-पढ़ो की रट लगाने वाली मां की बेटी ने ही हत्या कर दी. बेटी ने यह हत्या कराटे के कपड़े की बेल्ट से गला घोंट कर की है. घटना नवी मुंबई के ऐरोली सेक्टर -7 की है. 15 साल की लड़की ने अपनी मां की हत्या को आत्महत्या दिखाने के लिए मां के मोबाइल से पिता, मामा और मौसी को मैसेज किया. मैसेज में लिखा, ‘मैं आत्महत्या कर रही हूं.’ 30 जुलाई को हुई इस घटना की हक़ीक़त अब सामने आई है.
मृत महिला का नाम शिल्पा जाधव (41) है. वे ऐरोली के राकेश सोसाइटी में अपने पति संतोष जाधव (44) और 15 साल की बेटी और 6 साल के बेटे के साथ रह रही थी. अपनी बेटी को वे डॉक्टर बनाना चाहती थीं. इस वजह से वे हमेशा अपनी बेटी पर पढ़ने का दबाव डाला करती थी. उन्होंने अपनी बेटी को मई महीने में एक कोचिंग क्लास में दाखिला भी दिलवाया था. यह दााखिला मेडिकल प्रवेश के लिए नीट परीक्षा की तैयारी के संबंध में था. लड़की उतना पढ़ना नहीं चाहती थी, मां जितना उसे पढ़ते हुए देखना चाहती थी. इस वजह से मां-बेटी में अक्सर कलह हुआ करती थी. 27 जुलाई को उसके पिता ने भी उसे मोबाइल के साथ वक्त बिताने को लेकर डांटा था. गुस्से में वो पड़ोस में रहने वाले मामा शैलेश पवार के घर चली गई थी.

बेटी को समझाने-बुझाने के लिए मां भी अपने भाई के घर गई. लेकिन वहां फिर बेटी का मां से झगड़ा हुआ. बेटी ने मां को पुलिस में शिकायत करने की धमकी दी. इस पर मां और बेटी घर के पास स्थित रबाले पुलिस स्टेशन गए. पुलिस ने समझा-बुझा कर मां-बेटी को घर भेज दिया.
इसके बाद 30 जुलाई को दोपहर एक बार फिर मां ने बेटी को पढ़ने के लिए पीटना शुरू किया. मां के हाथ में चाकू देखकर बेटी को गुस्सा आ गया. बेटी ने मां को धकेल दिया. मां नीचे गिर गई. गिरते वक्त उनके माथे पर बेडरूम के बेड से चोट लग गई. मां ने बेड पर रखे कराटे के बेल्ट को अपने हाथ में लेने की कोशिश की. बेटी ने वह बेल्ट अपने हाथ में लेकर मां का गला दबा दिया. वह तब तक बेल्ट से  मां का गला दबाती गई जब तक उसे यह यकीन नहीं हो गया कि उसकी मां की जान जा चुकी है.
मां की हत्या करने के बाद बेटी ने इस घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए दरवाजे से बाहर रखी हुई चाबी को पहले मां के बेडरूम में रखा. इसके बाद उसने मां का फोन लेकर अपने पिता, मामा और मौसी को वाट्स अप किया. वाट्स अप मैसेज में लिखा, ‘मैंने सारी कोशिशें कर के देख ली, मैं अब आत्महत्या कर रही हूं.’ इसके बाद बेटी ने बेडरूम का दरवाजा लगा दिया. फिर बेटी ने अपने पिता को फोन किया और कहा कि मां दरवाजा नहीं खोल रही है. पिता ने घर के पास रहने वाले लड़की के मामा को फोन कर उन्हें घर जाने को कहा. मामा शैलेश पवार भाग कर घर पहुंचे. घर पहुंच कर उन्होंने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि उनकी बहन यानी लड़की की मां का शव पड़ा है और उनके गले में कराटे के कपड़े का बेल्ट पड़ा हुआ है.
सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शैला जाधव का शव बरामद किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सर पर लगी चोट और गला घोंटे जाने से मृत्यु होने की बात सामने आई. इसके बाद पुलिस ने परिवार वालों से पूछताछ शुरू की. जब थोड़ा सख्ती से पूछा गया तो बेटी ने मां की हत्या की बात कबूल ली. पुलिस ने बेटी पर हत्या और फिर सबूत मिटाने का केस दर्ज कर आगे की कार्यवाही  शुरू कर दी है.

 

Related Articles

Back to top button