महाराष्ट्रमुख्य समाचार

कर्नाटक की सरकार गिरने की भविष्यवाणी

भाजपा नेता यत्नाल पाटिल का दावा

* लोकसभा से पहले
बेलगांव/दि.26- राजनेताओं में बयानबाजी दिनोंदिन तीखी होती जा रही हैं. कर्नाटक के सीएम सिद्धारामैय्या कल सोलापुर आए और भाजपा सरकार को लेकर काफी कुछ कह गए तो, यहां गांधी भवन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा नेता ने बडा दावा कर दिया. विजयपुर के विधायक बसनगौडा पाटिल यत्नाल ने कहा कि, लोकसभा चुनाव से पहले कांगे्रस सरकार गिर जाएगी. कांग्रेस के नेता डी. के. शिवकुमार शांत नहीं बैठेंगे सिद्धरामय्या को मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र देना पडेगा. सरकार 5 वर्ष पूर्ण नहीं कर पाएगी.
उन्होंने कांगे्रस पर गारंटी वादे पूरे नहीं करने का आरोप किया. गारंटी योजनाओं से कर्नाटक में अराजकता शुरु होने का दावा उन्होंने किया. उन्होंने कहा कि, बसवराज बोम्मई भी ऐसी लोकलुभावन घोषणाएं कर सकते थे. किंतु प्रदेश की तिजोरी की हालत देखकर ही घोषणा होनी चाहिए. पाटिल ने लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 28 सीटों पर भाजपा को जिताकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ में देश की बागडोर सौंपने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में पार्टी परास्त हुई है. घर बैठकर कैसे चलेगा? अभी से घरों से निकलकर पार्टी की विजय सुनिश्चित करने कहा.

Related Articles

Back to top button