अमरावतीमहाराष्ट्र

कट्यारी का ‘सुर निरागस’ गूंजेगा छत्रपति शिवाजी महाराज सभागार में

कल अद्भुत संगीतमय नाट्य का मंचन

अमरावती/दि.8-श्री शिवाजी विज्ञान महाविद्यालय, अमरावती में संचालित स्टार्टअप एवं उद्यमिता विकास प्रकोष्ठ तथा कमाओ और सीखो योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को उनके भविष्य के लिए आवश्यक व्यावसायिक जगत में कार्य करने हेतु उपयुक्त कौशल एवं अनुभव प्रदान करने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है. इसी क्रम में, महाविद्यालय के नाट्यसंघ ने भी इस शैक्षणिक सत्र में शानदार प्रगति की है. इन सभी विद्यार्थियों को व्यावसायिक गतिविधियों का अनुभव प्रदान करने, एक अनूठे नाट्य प्रयोग का साक्षात्कार कराने तथा आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के उद्देश्य से एक क्रांतिकारी प्रयास के रूप में संगीतमय नाटक कट्यार काळजात घुसली का भव्य आयोजन किया जा रहा है. सुर निरागस हो, घेई छंद.. मकरंद, अरुणी किरणी जैसी मधुर एवं मनमोहक प्रस्तुतियों के साथ सुपरिचित खांसाहेब, सदाशिव, झरीना जैसे पात्रों के अभिनय कौशल का अद्भुत अनुभव इस नाट्य मंचन के माध्यम से दर्शकों को मिलेगा. यह नाट्य मंचन श्री शिवाजी शिक्षण संस्था की शान छत्रपति शिवाजी महाराज सभागार, डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति मेडिकल कॉलेज परिसर, नागपुर रोड, अमरावती में रविवार, 9 मार्च 2025 को शाम 7 बजे आयोजित किया जाएगा. संगीत और अभिनय के अद्भुत समन्वय से सुसज्जित यह नाटक कला क्षेत्र के विद्यार्थियों, कला प्रेमी शिक्षकों, अभिभावकों और नागरिकों के लिए एक विशेष सांस्कृतिक सौगात साबित होगा.
मराठी रंगभूमि पर अपनी अमिट छाप छोड़ने वाला, शास्त्रीय एवं अविस्मरणीय संगीत से भरपूर यह नाट्य प्रस्तुति, नाटकों की परंपरा में लोकप्रियता के उच्च शिखर को छूने वाला पुरुषोत्तम दारव्हेकर द्वारा लिखित और एड. भानुदास कुलकर्णी एवं सारंग मास्टे द्वारा निर्देशित व्यावसायिक नाट्य प्रदर्शन है. मुंबई, पुणे और नागपुर के नामचीन सिनेमा और टीवी कलाकारों की पेशेवर टीम द्वारा प्रस्तुत किए जा रहे इस नाटक को अमरावती के कला प्रेमियों से जबरदस्त समर्थन मिल रहा है.

Back to top button