-
राज्य मंत्रीमंडल (State Cabinet) ने लिया फैसला
मुंबई/दि.18 – प्रदेश में कौशल्य विश्वविद्यालय बनाया जाएगा. इसके लिए विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान विधेयक पेश होगा. राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में बुधवार को यह फैसला लिया गया. फिलहाल देश में राजस्थान, हरियाणा में एक-एक, आंध्रप्रदेश में दो सार्वजनिक कौशल्य विश्वविद्यालय प्रस्तावित हैं, जबकि राजस्थान, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और महाराष्ट्र में एक-एक निजी विश्वविद्यालय स्थापित किए जा चुके हैं.
सरकार के मुताबिक, उद्योगोें के लिए प्रशिक्षित मनुष्यबल उपलब्ध कराने राज्य में यह कौशल्य विश्वविद्यालय बनाया जाएगा. कौशल्य विकास विभाग के माध्यम से राज्य में 6 जगहों पर विभागीय स्तर पर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का निर्माण प्रस्तावित है. ये राज्य कौशल्य विश्वविद्यालय के विभागीय केंद्र के तौर पर कार्य करेंगे. विश्वविद्यालय के प्रशासन व इमारत के खर्च के लिए सालाना करीब 50 करोड रूपए की निधि उपलब्ध कराने को मान्यता दी गई है. राज्य सरकार कुल 500 करोड रूपए देगी. उसके बाद विश्वविद्यालय को अपने बल पर संचालित करना होगा.