महाराष्ट्रमुख्य समाचार

कविता संघवी, कुलथे, वालके का महामहिम के हस्ते सम्मान

शिक्षक दिवस पुरस्कार

मुंबई/दि.5 – देश भर के 46 अध्यापकों को सोमवार को शिक्षक दिवस उपलक्ष्य सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का राष्ट्रीय सम्मान महामहिम द्रौपदी मुर्मु के हस्ते प्रदान किया गया. इनमें महाराष्ट्र के बीड जिले के ताकगेवराई की जिला प्राथमिक शाला के शशिकांत संभाजीराव कुलथे, बीड के ही पारगाव जोगेश्वरी के अध्यापक सोमनाथ वामनवालके और मुंबई की चतुर्भुज नरसी मेमोरियल स्कूल की प्रिन्सिपल कविता संगवी की समावेश हैं. दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के हस्ते गौरव किया गया. अध्यापकोें का चयन तीन चरणों में ऑनलाइन प्रक्रिया से हुआ. विजेताओं में महाराष्ट्र के अलावा हिमाचल, हरियाणा, पंजाब, तेलंगाना के शिक्षक शामिल हैं. देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन 5 सितंबर शिक्षक दिवस के रुप में मनाया जाता हैं. उन्होंने भारत के उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति दोनों पद विभूषित किये.

Back to top button