जनता के कार्य करते रहे और पार्टी को मजबूत करें
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का शिवसेना जिला प्रमुखों को आदेश
-
12 जुलाई से चलाई जाएगी शिवसंपर्क मुहिम
मुंबई /दि.१० – राज्य में आघाडी में गटबंधन होगा या नहीं उसकी चिंता न करते हुए केवल जनता के काम करें, वहीं शिवसेना को राज्य भर में मजबूत करने का प्रयास करने का आदेश सभी जिला प्रमुखों को राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दिये है. शिवसेना के मिशन महाराष्ट्र कार्यक्रम में वे बोल रहे थे.
शिवसेना के राज्य भर की सभी जिला प्रमुखों की महत्वपूर्ण बैठक शिवसेना भवन में आयोजित की गई. मुख्यमंत्री ठाकरे ने वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संपर्क साधा. इस समय मुख्यमंत्री ने शिवसंपर्क मुहिम की घोषणा की. 12 जुलाई से राज्य भर में यह मुहिम चलाई जाएगी. शाखा प्रमुखों द्बारा प्रत्येक घर-घर जाकर लोगों ने टीका लगवाया है या नहीं, उसकी जानकारी लेने के आदेश भी मुख्यमंत्री ने दिये जाने की बात पता चली है. कोरोना काल में सभी ने अच्छा कार्य किया है. यह काम आगे भी जारी रखे. शाखा प्रमुखों ने प्रत्येक गांव कोरोना मुक्त करने के लिए प्रयास करने चाहिए. अन्य कोई भी दिक्कतें आ रही है क्या? विकासात्मक योजना नागरिकों तक पहुंचायी जा रही है या नहीं इसकी जानकारी भी देने के आदेश दिये है. राज्य में सत्ता समीकरण के बोर में बतलाते हुए ठाकरे ने जिला प्रमुखों से पार्टी को मजबूत करने पर ध्यान देने के आदेश दिये है. मनपा, नगरपालिका, ग्रामपंचायत में जाकर जनता के लिए काम करें. सत्ता में होने से शिवसेना को और भी मजबूत करते हुए जनता के काम पूरे करने चाहिए.