पहली पत्नी को अंधेरे में रख युवक ने दूसरी से रचाया विवाह
अकोला में फिल्मी कहानी की तरह घटना

* पत्नी की ममेरी बहन से ही कर लिया विवाह
अकोला/दि.6-किसी ‘ड्रामेबाज’ फिल्म की कहानी पर फिट बैठने वाली एक घटना अकोला जिले से सामने आई है. एक युवक ने चुपचाप से ममेरी और फुफेरी बहन रहने वाली दो युवतियों से शादी कर ली. पहली पत्नी को अंधेरे में रखकर पति ने दूसरी शादी कर ली. इतनाही नहीं तो अमरावती गई हुई पहली पत्नी को वीडियो कॉल कर अब वापस न आने की चेतावनी दी. इसलिए पहली पत्नी जिसके पैरों तले जमीन खिसक गई उसने अपने पति को दिन में तारे दिखा दिए. वह अमरावती से तुरंत अकोला पहुंची. तथा पति के खिलाफ शिकायत देने सीधे सिविल लाइन पुलिस थाना पहुंची. इसी बीच पति और उसकी दूसरी पत्नी भी थाने पहुंचे. पति और पहली पत्नी के बीच जमकर बहस हुई. दिनदहाडे थाने में गुस्साई पत्नी ने पति को पीटना शुरू कर दिया, आखिरकार पुलिस ने हस्तक्षेप कर पहली पत्नी को शांत कराया. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है.
बार्शीटाकली के विजोरा गांव के एक युवक की मुलाकात एक शादी समारोह में 27 वर्षीय युवती से हुई. जान-पहचान प्यार में बदल गई. नौ माह पहले कोर्ट में शादी की. शादी के बाद भी युवती पढाई कर रही थी. चूंकि लडकी अमरावती में बीएससी की पढाई कर रही थी, इसलिए उसकी परीक्षा 11 फरवरी से थी. इसलिए वह अमरावती में रहने चली गयी. इसी बीच उस युवक की उसके पत्नी की ममेरी बहन के साथ पहचान हुई. सगी ममेरी रहने से उसका हमेशा घर पर आना-जाना था. दोनों के बीच प्रेम संबंध स्थापित हो गया. युवक ने पहली पत्नी की ममेरी बहन से दूसरी शादी की. शादी के बाद पति ने पहली पत्नी को ‘वीडियो कॉल’ कर दूसरी शादी की जानकारी दी और उसे वापस नहीं आने की चेतावनी भी फोन पर दी थी.