महाराष्ट्रमुख्य समाचार

केतकी चितले की मुश्किलें बढी

मुंबई/दि.16– राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष शरद पवार के खिलाफ आपत्ति जनक पोस्ट करना फिल्म अभिनेत्री केतकी चितले को काफी महंगा पडा है. जहां एक ओर केतकी चितले को 18 मई तक पुलिस कस्टडी में रखने का आदेश दिया गया है, वहीं आज ठाणे पुलिस केतकी चितले को अपने साथ लेकर उसके कलंबोली परिसर स्थित घर पर पहुंची, ताकि वहां पर उसके लैपटॉप व अन्य दस्तावेजों को खंगाला जा सके. वहीं केतकी चितले के खिलाफ राज्य में 15 अलग-अलग स्थानोें पर अपराध दर्ज किये गये है. जिससे केतकी चितले की मुश्किलें लगातार बढती जा रही है.

Back to top button