महाराष्ट्र

खडसे को मिली हाईकोर्ट से राहत 8 मार्च तक बढी

पुणे में जमीन की खरीद से जुडा मामला

मुंबई/दि.25 – पुणे में जमीन की खरीद से जुडे मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के जांच के घेरे में आए राकांपा नेता एकनाथ खडसे को कडी कार्रवाई से मिली राहत 8 मार्च 2021 तक जारी रहेगी. बुधवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने समय के अभाव के चलते मामले की सुनवाई स्थगित कर दी. लेकिन खडसे को मिली राहत को अगली सुनवाई तक के लिए बरकरार रखा है.
खडसे ने ईडी की ओर से दर्ज किए गए ईसीआईआर व जारी समन को रद्द किए जाने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. याचिका में खडसे ने दावा किया है कि, पुणे की जमीन से जुडे मामले में उनका कोई संबंध नहीं है. न्यायमूर्ति एस. एस. शिंदे व न्यायमूर्ति मनीष पीटले की खंडपीठ के समक्ष यह याचिका सुनवाई के लिए आयी. कोर्ट ने बुधवार सुबह 10 बजे इस मामले की सुनवाई रखी थी लेकिन एक बैठक होने के चलते मामले की सुनवाई नहीं हो सकी.

Back to top button