महाराष्ट्र

‘खोक्या’ चढा पुलिस के हत्थे

बीड का सतीश भोसले धरा गया प्रयागराज से

* एक व्यक्ति के साथ की थी बेदम पिटाई
* सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो
बीड /दि. 12– बीड जिले में अपराधों का सिलसिला खत्म ही नहीं हो रहा. मस्साजोग के सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि, एक व्यक्ति के साथ अमानवीय मारपीट किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें विधायक सुरेश धस के कार्यकर्ता के तौर पर पहचान रखनेवाला सतीश भोसले नामक कुख्यात गुंडा एक व्यक्ति के साथ मारपीट करता दिखाई दे रहा है. इस वीडियो के सामने आते ही सतीश उर्फ खोक्या भोसले विगत 6 दिनों से फरार चल रहा था. जिसे बीड पुलिस ने प्रयागराज से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक बुलढाणा जिले से वास्ता रखनेवाले एक व्यक्ति को शिरुर कासार तहसील के बावी गांव में लाकर 5 से 6 लोगों ने उसे अधनंगा करते हुए बैट से उसकी पिटाई की थी. इसके अगले ही दिन दिलीप ढाकणे व महेश ढाकणे नामक पिता-पुत्र के साथ मारपीट होने का वीडियो सामने आया था. इन दोनों घटनाओं को लेकर शिरुर पुलिस ने दो अपराधिक मामले दर्ज करते हुए अपनी जांच करनी शुरु कर दी थी. जिसके तुरंत बाद वन विभाग ने खोक्या के घर पर छापा मारकर जांच करते हुए सूखे हुए मांस और शिकार के साहित्य को जब्त किया था. ऐसे में इन सभी मामलो को लेकर पुलिस के लिए खोक्या वांछित था लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था. जबकि टीवी चैनल पर लाईव मुलाकात दे रहा था. इसकी वजह से पुलिस की कार्रवाई पर सवालियां निशान लग रहे थे. ऐसे में अब खोक्या को खोज निकालने में पुलिस को सफलता मिली है, जब प्रयागराज से उसे गिरफ्तार किया गया.

Back to top button