अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

खोत ने मजाक मजाक में मांगा राज्यपाल पद

किसान नेता के बयान से चर्चा

सांगली./ दि. 2- किसान परिवार के कार्यकर्ता सदाभाउ खोत का वह बयान चर्चित हो गया है. जिसमें उन्होंने हंसी मजाक में कह दिया था कि उन्हें किसी राज्य का गवर्नर बना दिया जाए. नहीं तो अवस्था बैंडवाले के समान हो जायेगी. खोत ने यह बात वीटा में विधायक गोपीचंद पडलकर के सत्कार समारोह में कह दी. जिसके बाद नाना प्रकार की चर्चा शुरू हो गई ह््ै. देवेन्द्र फडणवीस सरकार में खोत पहले मंत्री रह चुके हैं.
पडलकर के सत्कार समारोह ने मंच पर पूर्व विधायक पृथ्वीराज देशमुख भी उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि हमारे देवाभाउ किसी दिन पडलकर को मंत्री बनाकर रहेंगे. उन्होंने कहा कि पडलकर मंगलसूत्र की रक्षा करनेवाले लीडर है. उन्हें बदनाम करने का काफी प्रयास विरोधियों ने किया. किंतु खोत ने यह भी कहा कि हमें हमारे उपनाम के कारण चिंता रहती है. पृथ्वीराज देशमुख सांसद या विधायक बन सकते हैं. पडलकर मंत्री बन सकते हैं. उन्हें अर्थात खोत को राज्यपाल तो बनाया जाए. नहीं तो हालत बैंडवाले जैसी हो जायेगी. सदाभाउ खोत रयत क्रांति संगठन के अध्यक्ष रहे हैं. किसानों की समस्याओं के लिए संघर्ष की उनकी कार्यशैली रही है.

Back to top button