महाराष्ट्र

3 महीने की मासूम आर्या को किडनैप कर जिंदा कीचड़ में दफनाया

900 रूपय कम मिलने से नाराज हुआ किन्नर

मुंबई/दि. 9 – मुंबई के कफ परेड इलाके में एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है. इस वारदात को अंजाम देने में एक किन्नर शामिल है. जिसने अपने पुरुष साथी के साथ मिलकर 3 महीने की मासूम बच्ची की निर्मम हत्या कर दी. मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल मुंबई के कफ परेड इलाके में रहने वाले चितकुटे परिवार में 3 महीने पहले बेटी का जन्म हुआ था. इसकी खबर पास में रह रहे कन्नू किन्नर को जब लगी तो उसने गुरुवार को चितकुटे परिवार के पास बेटी पैदा होने की खुशी में सगुन के तौर पर 1100 रुपय और साड़ी की मांग की. किन्नर कन्नू की इस मांग को पूरा करने में परिवार ने असमर्थता जाहिर करते हुए उसे 200 रुपय दिए. कन्नू किन्नर 200 रुपये से खुश नही था इसलिए वो परिवार के साथ और पैसे की लिए झगड़ा करने लगा. लेकिन परिवार ने असमर्थता जताते हुए और पैसे देने से इंकार कर दिया.

  • बच्ची को रात को घर से किया किडनैप

इसी से नाराज होकर किन्नर कन्नू ने अपने दूसरे साथी सोनू के साथ मिलकर परिवार को सबक सिखाने की ठानी. देर रात कन्नू ने 3 महीने की आर्या को चितकुटे परिवार के घर से किडनैप कर लिया. जिसके बाद चितकुटे परिवार को रात 3 बजे के आसपास पता चला कि उनकी बेटी घर में नहीं है. जिसके बाद इसकी शिकायत पुलिस थाने में की गई. पुलिस ने जांच के दौरान परिवार से पूछा कि क्या पिछले कुछ दिनों में उनकी किसी से दुश्मनी हुई है या फिर किसी ने कोई धमकी दी है. जिस पर परिवार ने बताया कि सुबह एक किन्नर से सगुन की राशि देने को लेकर झगड़ा हुआ था.

  • बच्ची को जिंदा कीचड़ में दफनाया

इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और कन्नू नामक किन्नर तक पहुंच गई. कन्नू से कड़ाई से पूछताछ के बाद जो खुलासा उसने किया वह सनसनीखेज था. कन्नू ने बताया कि चितकूटे परिवार को सबक सिखाने के लिए ही उसने आर्या को किडनैप किया था. जिसके बाद अपने पुरुष साथी सोनू की मदद से समंदर के पास बच्ची को कीचड़ में दफना दिया था. कन्नू के इस कबूलनामें से पुलिस के पैरों के तले जमीन खिसक गई. पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और उस जगह पर पहुंचे जहां पर इन्होंने 3 महीने की आर्या को दफनाया था.

  • परिवार ने कहा फांसी होने तक नहीं करेंगे अंतिम संस्कार

बच्ची को मिट्टी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए उसके शव को भेज दिया गया है. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाने की तैयारी की जा रही है. वहीं आर्या की दादी का रो रो कर बुरा हाल है उनका कहना है कि इस आरोपी को फांसी की सजा दी जानी चाहिए और हमारे सामने पुलिस इसे पेश करें ताकि हम इससे पूछ सके कि क्या हमने इसका कर्ज़ खाया था? आर्या की दादी का कहना है कि जब तक आरोपी को सजा नहीं होती तब तक परिवार आर्या का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे.

Related Articles

Back to top button