महाराष्ट्रवाशिम

विवाह समारोह से किया बालक का अपहरण

60 लाख रुपए फिरौती की मांग

वाशिम /दि.17– शादी की बारात में सभी लोग नांचने में मग्न थे, तब अचानक एक बालक लापता हो गया. सभी तरफ उसकी तलाश जारी की, ऐसे में पिता को चिट्ठी मिली. उस चिट्ठी में 14 वर्षीय बालक सकुशल चाहिए, तो 60 लाख रुपए फिरौती देने की मांग की गई. पुलिस इस प्रकरण की जांच कर रही है. अब तक अपहृत बालक का सुराग नहीं मिल पाया है. यह फिल्मी स्टाइल घटना जिले के बाभुलगांव में घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक बाभुलगांव में 12 मार्च को विवाह के पूर्व का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. गांव में बारात निकाली गई. डीजे की धुन पर बाराती जल्लोष कर रहे थे. इसमें 14 साल का अनिकेत संतोष सादुडे नामक बालक भी शामिल था. सभी लोग नांचने में मग्न थे, तब अनिकेत अचानक लापता हो गया. रात के समय अनिकेत बारात में से गायब होने के बाद सुबह उसके घर के सामने पिता के नाम बंद लिफाफा दिखाई दिया. उसे खोलकर देखा गया, तो वह पांच पन्नों का पत्र था. 60 लाख रुपए और घर के सोने के आभूषण बतायी गई जगह पर लाने और बालक को ले जाने की बात उसमें कही गई थी. पुलिस को इस बात की जानकारी दी, तो अनहोनी होने की धमकी भी दी गई. 60 लाख रुपए और सोने-चांदी के आभूषण के लिए बालक का अपहरण किये जाने की बात उजागर होने के बाद सादुडे परिवार ने वाशिम ग्रामीण पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज की. पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरु की. बाभुलगांव पुलिस पिछले चार दिन से डेरा जमाये हुए है. संदिग्धों से कडी पूछताछ की जा रही है. पिछले 4 दिनों से अपहर्त बालक का सुराग नहीं मिल पाया है. इस घटना से वाशिम जिले में खलबली मच गई है. नागरिकों में भी दहशत का वातावरण निर्माण हो गया है. घटना का पर्दाफाश करने की चुनौती वाशिम पुलिस के सामने है. सभी का ध्यान इस घटना पर लगा हुआ है.

Back to top button