महाराष्ट्रवाशिम

बाभुलगांव के अपहृत बालक की गला घोटकर हत्या

पुलिस की दिशाभूल करने के लिए किया फिरौती मांगने का दिखावा

* 2 आरोपी गिरफ्तार, वाशिम जिले के अनसिंग थाना क्षेत्र की घटना
वाशिम /दि.22– वाशिम तहसील के अनसिंग थाना क्षेत्र में आने वाले बाभुलगांव के 12 मार्च को अपहरण किये गये 14 वर्षीय बालक की पुराने विवाद के चलते दूसरे ही दिन यानि 13 मार्च को गला दबाकर हत्या करने की कबूली आरोपियों ने दी है. इस प्रकरण में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस जांच में अलग मोड देने के लिए फिरौती का नाटक करने की जानकारी आरोपियों ने पूछताछ में दी, ऐसा जिला पुलिस अधीक्षक अनूज तारे ने पत्रकार परिषद में बताया.
बाभुलगांव निवासी अनिकेत संतोष सादुडे (14) नामक बालक 12 मार्च को गांव के विवाह समारोह की बारात में गया था. लेकिन देर रात तक वह घर नहीं लौटा उसके गांव में और रिश्तेदारों के यहां उसकी तलाश की गई, लेकिन कही भी उसका पता नहीं चला. पश्चात घर के पास मिले एक पत्र में बालक जिंदा चाहिए, तो 60 लाख रुपए की फिरौती की मांग की गई. मांग पूर्ण न करने पर बालक को जान से मारने की धमकी भी पत्र में दी गई थी. मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज होने के बाद पुलिस प्रशासन की तरफ से विभिन्न दल तैयार कर जांच अभियान शुरु किया गया. साइबर पुलिस ने तकनीकी बातों पर ध्यान केंद्रीत कर जांच शुरु की. जांच के दौरान प्रणय पदमणे (20) और शुभम इंगले (20) पर संदेह होने से उनसे बारिकी से पूछताछ की गई. लगातार चौथी बार बारिकी से व तकनीकी विश्लेषण कर पूछताछ करने पर प्रणय ने घटना की कबूली दी. इसके मुताबिक 12 मार्च की रात 12 बजे अनिकेत सादुडे को शुभम इंगले की सहायता से बारात से प्रलोभन देकर बाभुलगांव से बभुलगांव फाटा खेत शिवार ले जाया गया. उसकी 13 मार्च को गला दबाकर हत्या कर दी गई. इस घटना को अंजाम पुराने विवाद और विकृत मनोवृत्ति से दिया गया. लेकिन पुलिस प्रशासन दिशाभूल करने के लिए आरोपियों ने अपहरण व फिरौती की चिट्ठी मृतक के घर के सामने रखकर प्रशासन की दिशाभूल की. इस बाबत मृतक बालक के पिता संतोष सादुडे ने अनसिंग थाने में शिकायत दर्ज की थी. इस आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया. इस प्रकरण की जांच जिला पुलिस अधीक्षक अनूज तारे, अपर पुलिस अधीक्षक लता फड, सहायक पुलिस अधीक्षक नवदीप अग्रवाल, निलिमा आरज के मार्गदर्शन में एलसीबी के निरीक्षक रामकृष्ण महल्ले, प्रदीप परदेशी, अमर चोरे, जिला विशेष शाखा, अनसिंग पुलिस स्टेशन, वाशिम शहर, वाशिम ग्रामीण, यवतमाल, अमरावती, बुलढाणा, बुलढाणा साइबर दल, अकोला एलसीबी के दल ने की.

Back to top button