महाराष्ट्र

माता-पिता के काम पर जाते ही नाबालिग का अपहरण

ठाणे के इस्टेट थाना क्षेत्र की घटना

ठाणे/दि. 20– नेहरु नगर के वागले इस्टेट परिसर के 17 वर्षीय नाबालिग का अपहरण होने का मामला प्रकाश में आया है. इस प्रकरण में नाबालिग के पालक ने शिकायत दर्ज की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.
जानकारी के मुताबिक नाबालिग के पिता ट्रक चालक है और माता परिसर में घरकाम करती है. 17 मई को उसके पिता काम पर गए थे. जबकि मां रघुनाथ नगर परिसर में काम पर गई थी. दोपहर दो बजे के दौरान किशोरी किसी काम से घर के बाहर गई. शाम 5 बजे उसकी मां घर लौटी तब तक किशोरी घर नहीं लौटी थी. उसकी मां ने आसपास के परिसर में तलाश की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. मोबाईल भी बंद आ रहा था. कहीं भी कोई पता न चलने पर मां ने अपनी बेटी का अपहरण होने का संदेह व्यक्त कर 18 मई को वागले इस्टेट थाने में शिकायत दर्ज की है. वरिष्ठ निरीक्षक शिवाजी गवारे ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Back to top button