महाराष्ट्र

पत्नी की हत्या कर शव को फांसी पर लटकाया

ट्रैक्टर खरीदी का विरोध करने को लेकर हुआ था पति-पत्नी में झगडा

हिंगोली /दि.19– हिंगोली जिले में एक सनसनीखेज घटना घटित हुई है. जहां पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद उसे आत्महत्या का मामला दर्शाने हेतु रस्सी के सहारे फांसी का फंदा बनाकर लटका दिया. हालांकि पुलिस द्वारा की गई प्राथमिक जांच में यह मामला उजागर हो गया. जिसके चलते पुलिस ने ज्ञानोबा चव्हाण नामक आरोपी पति को अपनी हिरासत में लिया. जिसके बाद पता चला कि, ज्ञानोबा चव्हाण अपना खेत बेचकर ट्रैक्टर खरीदना चाहता था और पत्नी इसका विरोध कर रही थी. जिससे संतप्त होकर ज्ञानोबा चव्हाण ने यह खतरनाक कदम उठाया.

जानकारी के मुताबिक विश्रांति नामक युवती एवं ज्ञानोबा चव्हाण का पांच वर्ष पहले विवाह हुआ था और ज्ञानोबा चव्हाण खेतीबाडी करते हुए अपने परिवार का उदरनिर्वाह किया करता था. परंतु कुछ दिन पहले ज्ञानोबा चव्हाण ने अचानक ही खेत को बेचकर ट्रैक्टर खरीदने का निर्णय लिया. जिसका ज्ञानोबा की पत्नी विश्रांती चव्हाण द्वारा विरोध किया जा रहा था. इसी बात को लेकर दोनों पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद हुआ करता था. जिससे तैश में आकर ज्ञानोबा ने विश्रांती चव्हाण का गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया. साथ ही उसे आत्महत्या का मामला दिखाने हेतु शव को रस्सी के सहारे फांसी के फंदे पर लटका दिया. परंतु पुलिस द्वारा इस मामले में की गई प्राथमिक जांच में ही असल बात उजागर हो गई. जिसके बाद पुलिस ने ज्ञानोबा चव्हाण को अपनी हिरासत में लिया.

Back to top button