किरीट सोमय्या ने फिर साधा ठाकरे परिवार पर निशाना
शिवाजी पार्क में बिल्डींग बनाने काले धन के उपयोग की बात कही
मुंबई/दि.15- मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे के रिश्तेदार श्रीधर पाटणकर से संबंधित निर्माण प्रकल्प में बडे पैमाने पर काले धन का प्रयोग होने संबंधी आरोप भाजपा नेता किरीट सोमय्या द्वारा लगाया गया है. जिसमें कहा गया कि, श्रीजी होम्स् नामक कंपनी में श्रीधर पाटणकर भागीदार है और इस कंपनी द्वारा मुंबई के शिवाजी पार्क में एक इमारत साकार की गई है. करोडों रूपये की लागत रहनेवाली इस इमारत के निर्माण में 29 करोड 62 लाख 29 हजार 320 रूपये का काला धन लगाया गया है. जिसके लिए श्रीधर पाटणकर ने हवाला ऑपरेटर नंदकिशोर चतुर्वेदी की सहायता ली थी. ऐसे में अब सीएम उध्दव ठाकरे ने श्रीजी होम्स् कंपनी के साथ रहनेवाले अपने संबंधों को लेकर खुलासा करना चाहिए.
आज मुंबई में एक पत्रकार परिषद बुलाते हुए किरीट सोमय्या ने उपरोक्त आरोप लगाने के साथ ही कहा कि, हवाला ऑपरेटर नंदकिशोर चतुर्वेदी की फर्जी कंपनियों के जरिये आदित्य ठाकरे व तेजस ठाकरे ने करोडों रूपये के व्यवहार किये है. जिसके तहत कोमो स्टॉक्स् नामक कंपनी के जरिये 7 करोड रूपये का गैरकानूनी आर्थिक व्यवहार हुआ है. ऐसे में विगत अनेक दिनों से फरार रहनेवाले नंदकिशोर चतुर्वेदी इस समय कहां है, इसका पता सीएम उध्दव ठाकरे से पूछा जाना चाहिए. भाजपा नेता किरीट सोमय्या द्वारा लगाये गये इस आरोप से राज्य में एक बार फिर राजनीतिक सनसनी मची हुई है.