बैंक के व्यवस्थापक पर चाकू से हमला
आरोपी गिरफ्तार, पैसे निकालने के कारण पर से हुआ था विवाद
खामगांव /दि. 14– खाते से पैसे निकालने के कारण पर से बैंक के व्यवस्थापक के साथ विवाद होने से संतप्त हुए ग्राहक ने बैंक में ही व्यवस्थापक पर चाकू से वार कर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया. यह घटना स्थानीय टॉवर चौक के पंजाब नेशनल बैंक में मंगलवार 13 फरवरी को दोपहर में घटित हुई. पुलिस ने आरोपी किरण गायगोले को गिरफ्तार कर लिया हैं.
जानकारी के मुताबिक आरोपी किरण गायगोले तहसील के जलका भडंग ग्राम का रहने वाला हैं. उसके बचत समूह का पंजाब नेशनल बैंक के टॉवर चौक स्थित शाखा में खाता हैं. किरण मंगलवार को दोपहर में बैंक में बचत समूह के खाते से पैसे निकालने के लिए गया था. पैसे निकालने के लिए उसने संस्था के प्रोसेडिंग बुक की झेरॉक्स प्रति लाई थी. बैंक के व्यवस्थापक शंतनू राऊत ने उसे पैसे निकालने के लिए संस्था के प्रोसेडिंग बुक की असली प्रति लाने कहा. इस बात पर से आरोपी किरण और व्यवस्थापक राऊत के बीच मौखिक विवाद हो गया. इसके पूर्व प्रोसेडिंग बुक की झेरॉक्स कॉपी पर ही पैसे मिले थे, ऐसा दावा किरण ने किया. लेकिन व्यवस्थापक ने असली प्रोसेडिंग बुक नकल के बगैर पैसे न मिलने की बात कही. इस कारण किरण ने जेब से चाकू निकालकर राऊत के पेट में घोंप दिया. उस समय सहायक व्यवस्थापक निंबालकर ने राऊत को बचाने का प्रयास किया तब उसके हाथ को भी चाकू लग गया और वें जख्मी हो गए. बैंक के कर्मचारियों ने व्यवस्थापक राऊत को तत्काल शहर के अस्पताल में भर्ती किया. वर्तमान में उनकी हालत नाजुक बताई जाती हैं. घटना की जानकारी मिलते ही शहर पुलिस बैंक में पहुंची और आरोपी किरण गायगोले को कब्जे में लेकर चाकू जब्त कर लिया. इस घटना के कारण हडकंप मच गया था.