महाराष्ट्र

कोविड की तीसरी लहर दे रही दस्तक

मुंबई में एक दिन के दौरान मिले 532 मरीज

  • 15 जुलाई के बाद संक्रमितों की सर्वाधिक संख्या

मुंबई/दि.9 – इस समय समूचे राज्य में कोविड संक्रमण की तीसरी लहर का खतरा बडी तेजी से मंडराता दिखाई दे रहा है. गत रोज राज्य की राजधानी मुंबई में 532 नये संक्रमित मरीज पाये गये. 15 जुलाई के बाद एक दिन के दौरान पाये जानेवाले मरीजों की यह सर्वाधिक संख्या है. इससे पहले मुंबई में 15 जुलाई को 528 नये संक्रमित मरीज पाये गये थे. वहीं दूसरी ओर गत रोज समूचे राज्य में 4 हजार 174 नये संक्रमित मरीज पाये गये. वहीं अलग-अलग जिलोें में 65 संक्रमितों की मौत हुई. ऐसे में अब एक बार फिर कोविड संक्रमण का खतरा बढता दिखाई दे रहा है. सबसे उल्लेखनीय यह है कि, मुंबई में कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या के साथ-साथ कोविड पॉजीटिविटी रेट में भी इजाफा हो रहा है. जिससे कोविड संक्रमण की तीसरी लहर के आने का अंदेशा हो रहा है.
गत रोज स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. प्रदीप व्यास ने राज्य मंत्रिमंडल के सामने कोविड संबंधी हालात को लेकर एक प्रेझेंटेशन दिया. जिसमें उन्होंने बताया कि, इस समय कोविड टेस्ट का प्रमाण भी कम हुआ है. जिसकी वजह से पॉजीटिविटी रेट कुछ अधिक दिखाई दे रहा है. वहीं उन्होंने यह भी बताया कि, विगत दो माह के दौरान मुंबई में लोकल ट्रेन शुरू की गई है. साथ ही कई शालाएं भी खोल दि गई है. वहीं अब स्थानीय अधिकारियोें को गणेश उत्सव पर्व के दौरान भीडभाड को टालने संदर्भ में आवश्यक दिशानिर्देश भी जारी किये गये है. इन तमाम जानकारी के आधार पर राज्य सरकार द्वारा कहा गया कि, इस वर्ष भाविक श्रध्दालुओं को सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों के पंडाल में प्रवेश नहीं दिया जायेगा और सभी मंडलों को ऑनलाईन दर्शन की व्यवस्था करनी होगी.

Related Articles

Back to top button