वॉटस्ऐप क्रमांक से जाने अपने आवेदन का अपडेट

तिवसा /दि.26– सरकारी कामकाज के लिए तहसील कार्यालय के चक्कर काटने में सर्वसामान्य नागरिकों का समय व पैसा खर्च होता है. लेकिन अब नागरिकों को अपने द्वारा दायर आवेदन की जानकारी हासिल करने के लिए तहसील कार्यालय के चक्कर काटने की जरुरत नहीं पडेगी. क्योंकि तहसील प्रशासन ने शासकीय वॉटस्ऐप क्रमांक प्रसारित किया है. जिसके चलते अब नागरिकों को घर बैठे अपने आवेदन सहित सभी सुचनाओं की अपडेट स्थिति के बारे में जानकारी पता चलेगी.
विगत सोमवार को स्थानीय तहसील कार्यालय में उपविभागीय अधिकारी मिन्नू पी.एम. के हाथों जनता की सुविधा हेतु जारी किए गए वॉटस्ऐप क्रमांक 9307496148 का लोकार्पण किया गया. इस अवसर पर तहसीलदार डॉ. मयूर कलसे, नायब तहसीलदार आशीष नागरे, नरेंद्र कुरलकर, प्रशांत देशमुख सहित तहसील कार्यलय के सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.
सभी नागरिकों व किसानों को उचित जानकारी प्राप्त हो इस हेतु राजस्व विभाग के दालान के समक्ष आवेदन के प्रारुप के साथ ही सभी आवश्यक जानकारी रहनेवाला फलक लगाया गया है. 100 दिन के कार्यक्रम अंतर्गत विविध लोकोपयोगी उपक्रम चलाए जा रहे है. जिसमें निवेश प्रसार अंतर्गत कानून व सुव्यवस्था, ई-ऑफीस, एआई संबंधि प्रशिक्षण, स्वास्थ व रक्तदान शिबिर के साथ ही किसान आत्महत्याग्रस्त परिवारों का समुपदेशन जैसे उपक्रम आयोजित किए जाएंगे. उक्ताशय की जानकारी देते हुए तहसीलदार डॉ. मयूर कलसे ने सभी नागरिकों से इस सेवा का लाभ लेने का आवाहन किया है.
* जनता की सेवा हेतु सरकार एवं प्रशासन पूरी तरह से कटिबद्ध है. यदि नागरिकों की ओर से सकारात्मक प्रतिसाद मिलता है तो सरकार द्वारा आगे भी जनसेवा के अन्य कई नाविण्यपूर्ण उपक्रम चलाए जाएंगे.
– मिन्नू पी.एम.
एसडीओ
* किसान खाताधारकों ने वहीवाटी वाले रास्ते को लेकर आपस में विवाद करने की बजाए सौहार्दपूर्ण तरीके से रहना चाहिए. खेत के रास्ते की सभी किसानों को जरुरत रहने के चलते आपस में समन्वय रखते हुए एक-दूसरे के साथ सहयोग भी करना चाहिए. साथ ही किसी विवादवाली स्थिति के चलते आपस में उलझने की बजाए राजस्व प्रशासन से संपर्क कर नियमानुसार आवेदन करना चाहिए.
– आशीष नागरे
नायब तहसीलदार, राजस्व.