कोल्हापुर से कांग्रेस के सतेज पाटील निर्विरोध निर्वाचित
भाजपा प्रत्याशी अमल महाडीक ने पीछे लिया नामांकन
कोल्हापुर/दि.26- समूचे राज्य का ध्यान आकर्षित रखनेवाली कोल्हापुर विधान परिषद सीट पर अंतत: कांग्रेस प्रत्याशी व राज्यमंत्री सतेज पाटील निर्विरोध निर्वाचित हुए है. उनके खिलाफ चुनाव लडनेवाले भाजपा प्रत्याशी अमल महाडीक सहित शौमिका महाडीक ने ऐन समय पर अपने-अपने नामांकन वापिस लिये. जिससे यहां पर चुनाव निर्विरोध हुआ. सबसे उल्लेखनीय यह है कि, अमल महाडीक को अपना नामांकन पत्र पीछे लेने हेतु सीधे दिल्ली से फोन आया था. जिसके बाद उन्होंने चुनावी मैदान से अपने कदम वापिस खींचे.
इस संदर्भ में भाजपा के वरिष्ठ नेता धनंजय महाडीक का कहना रहा कि, राज्य में विगत दो वर्षों के दौरान कोरोना के चलते किसी भी तरह के चुनाव नहीं हो पाये. वहीं अब आगे चलकर जिला परिषद, महानगरपालिका, नगरपालिका व नगर पंचायतों के चुनाव होनेवाले है. इस दौरान राज्य में शांति व सद्भाव का वातावरण रहे, इस हेतु नेता प्रतिपक्ष देवेेंद्र फडणवीस, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटील तथा कांग्रेस नेता बालासाहब थोरात के बीच चर्चा शुरू थी. भाजपा के लिए मुंबई की सीट बेहद महत्वपूर्ण थी. जहां पर भाजपा प्रत्याशी का निर्विरोध निर्वाचन हुआ. ऐसे में उसके बदले कोल्हापुर की सीट निर्विरोध तरीके से कांग्रेस को दी गई. इसी तरह धुलिया-नंदूरबार विधान परिषद सीट पर भाजपा प्रत्याशी अमरीश पटेल का निर्विरोध निर्वाचन किया जायेगा. इस तरह से भाजपा को दो सीटें मिल रही है. जिसके बदले भाजपा ने कोल्हापुर की 1 सीट कांग्रेस को निर्विरोध देने का निर्णय लिया. जिसके पश्चात पार्टी की ओर से अपने प्रत्याशी अमल महाडीक को अपना नामांकन पीछे लेने का आदेश दिया गया. इसके साथ ही शौमिका अमल महाडीक ने भी अपना नामांकन पीछे लिया. हालांकि भाजपा के पास अच्छी-खासी सदस्य संख्या हो चुकी थी. किंतु पार्टी का आदेश रहने के चलते हमने रूक जाने का फैसला किया.