-
उडान पुल के लिए गडकरी से साधेंगे संवाद
कोल्हापुर/ दि.२८ – बारिश के दिनों में आने वाली बाढ से गांव का संपर्क टूटता है. कोल्हापुर में भी यहीं हालात निर्माण होते है लेकिन कोल्हापुर का संपर्क टूटने नहीं दिया जाएगा. बाढ में भी यहां की यातायात बंद नहीं रहेगी. जिसके लिए पुणे-बंगलौर महामार्ग सहित जिन-जिन मार्गो से कोल्हापुर प्रवेश होता है वहां पर उडान पुल बनाने के संदर्भ में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से संवाद साधा जाएगा. केंद्र सरकार, राज्य सरकार के बराबर जरुरत पडने पर विश्व बैंक से भी निधी उपलब्ध कराने का आश्वासन उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने दिया है.
नदी, नालों का अतिक्रमण, रेड जोन निर्माण कार्यो को लेकर संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदार माना जाएगा. महामार्ग केंद्र सरकार के दायरे में आता है इसलिए गडकरी से पर्याप्त निधी लाने का प्रयास किया जाएगा. महामार्ग का 6 लेन का काम प्रभावित हुआ है यह कार्य भी गडकरी से बातचीत करने के बाद पूरा करने की जानकारी पवार ने दी. हाल ही मेंं उन्होंने शिवाजी पुल पर से बाढ का जायजा लिया. कोल्हापुर-पन्हाला मार्ग पर इलेवेटेड ब्रिज का भी विचार किया जाएगा.