महाराष्ट्र

कोंकण, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाडा होगी बारिश

अरबी समुंदर में कम दबाव का क्षेत्र बनने से

  • विदर्भ में सामान्य मौसम का अनुमान

  • प्रतिघंटा 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना

मुंबई/दि.16 – अरबी समुंदर में कम दबाव का क्षेत्र निर्माण होने के कारण राज्य के कुछ हिस्सों में आगामी 4-5 दिनों में बिजली की गडगडाहट के साथ बारिश होने की संभावना मौसम विभाग के अधिकारी के.एस.होसलिकर ने व्यक्त किया है.
कोंकण, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाडा के कई क्षेत्रों में 16 से 19 नवंबर तक बारिश होगी. बल्कि विदर्भ में मौसम सामान्य रहने का अनुमान है. इसके अलावा मुंबई व ठाणे सहित आसपास के परिसरों में मंगलवार से गुरुवार तक बारिश हो सकती है. परभणी व हिंगोली इन दो जिलों के कुछ क्षेत्र में भी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग के अधिकारी के.एस.होसलिकर ने बताया कि अगले 24 घंटे में पूर्व-मध्य अरबी समुंदर में दक्षिण महाराष्ट्र और गोवा के तटीय क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है. जिसके कारण तेज हवाओं और बिजली की गडगडाहट के साथ बारिश होगी. इस दरमियान प्रतिघंटा 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने का भी अनुभान मौसम विभाग ने व्यक्त किया है. हवा और बारिश समेत राज्य में तापमान में गिरावट और ठंड बढने की भी संभावना है.

Related Articles

Back to top button