* नागरिकों से किया सतर्क रहने का आवाहन
मुंबई/दि.2– इस समय जिस रफ्तार से एकबार फिर कोविड संक्रमण के मामले बढ रहे है, उसे देखते हुए यह जरूरी है कि, सभी लोग अनिवार्य तौर पर मास्क का प्रयोग करे, अन्यथा संक्रमण जिस रफ्तार से बढता है और हालत किस तरह नियंत्रण से बाहर चले जाते, यह हम सभी ने कोविड संक्रमण की पहली व दूसरी लहर के दौरान देखा है. इस आशय का प्रतिपादन उपमुख्यमंत्री अजीत पवार द्वारा किया गया.
मुंबई में मीडिया के साथ बातचीत के दौरान डेप्युटी सीएम अजीत पवार ने कहा कि, राज्य सरकार वैद्यकीय शिक्षा विभाग, टास्कफोर्स एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड संक्रमण को लेकर हालात को नियंत्रण में रखने हेतु तमाम आवश्यक प्रयास किये जा रहे है. वहीं आम नागरिकों को भी चाहिए कि, वे अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहे. उन्होंने बताया कि, हाल ही में कोविड के नये वेरियंट बीए-4 व बीए-5 के पुणे में 7 मरीज पाये गये है. वहीं राज्य में भी कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या धीरे-धीरे बढ रही है. जिसे हलके में नहीं लिया जाना चाहिए.