महाराष्ट्रमुख्य समाचार

कोविड मृतकों के परिजनों को जल्द मिलेगी कर्जमाफी

सरकार ने बैंकों से मृतक कर्जधारकों की जानकारी मांगी

मुंबई दि.22 – कोविड की महामारी से पैदा हुए संकट के चले कई लोग आर्थिक समस्या व दिक्कतों से लंबे समय तक जुझते रहे. वहीं इस दौरान कई परिवारों के प्रमुख कर्ता पुरुषों की इस महामारी के चलते मौत भी हुई. जिनमें से कई लोगों पर अलग-अलग वित्तीय संस्थाओं का कर्ज भी था. ऐसे में कर्ता पुरुष की मौत हो जाने के चलते ऐसे कर्ज का बोझ अब उनके परिजनों पर आ गया. इस बात के मद्देनजर राज्य सरकार ने ऐसे परिवारों को राहत देने हेतु कर्जमाफी की घोषणा की थी. किंतु अब तक इसकी प्रतिपूर्ति नहीं हुई थी. वहीं अब राज्य सरकार ने सहकार विभाग एवं राष्ट्रीयकृत बैंकों से कोविड के चलते मृत हुए कर्जधारकों की जानकारी मंगवाई है और इससे संबंधित रिपोर्ट मिलने के बाद ही कर्जमाफी किस तरीके से दी जाए, इसे लेकर सरकार द्बारा आवश्यक निर्णय लिया जाएगा.
राज्य सरकार द्बारा शुरु किए गए इन प्रयासों की जानकारी मिलने के चलते कोविड की वजह से काफी बडा और सबसे बडा नुकसान झेल चुके परिवारों की आशाएं पल्लवित हुई है और वे इस संदर्भ में कोई सकारात्मक फैसला होने की उम्मीद लेकर चल रहे है.

Related Articles

Back to top button