
अमरावती/दि.14-गुरुकुंज मोझरी के क्रांति ज्योति ब्रिगेड सामाजिक संगठन का कला महोत्सव शनिवार 15 फरवरी को स्थानीय हॉटेल वैशाली ग्रैंड में सुबह 10 से शाम 6 बजे तक आयोजित किया है. कला महोत्सव की अध्यक्षता संगठन के संस्थापक अध्यक्ष एड. नंदेश अंबाडकर करेंगे. नागपुर के पूर्व सहायक पुलिस अधीक्षक तथा मोटिवेशन सिंगर व स्पीकर कैलास तानकर के हाथों कला महोत्सव का उद्घाटन होगा. उद्घाटन समारोह में मोर्शी वरूड निर्वाचन क्षेत्र के विधायक उमेश उर्फ चंदू यावलकर सत्कारमूर्ति के रूप में उपस्थित रहेंगे. कला महोत्सव में लावणी, पोवाडा, भजन, कीर्तन, गायन, नृत्य सहित अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे. माली समाज के कलाकारों को बढावा व प्रोत्साहन देने के लिए हर साल कला महोत्सव का आयोजन किया जाता है. इस कला महोत्सव में सहभागी होने का आह्वान संयोजक किरण मेहरे, जिलाध्यक्ष सुभाष मालवे, कृषक आघाडी के जिलाअध्यक्ष एड. प्रभाकर वानखडे, महानगर अध्यक्ष पंजाबराव फरकाडे, उमा आंबलकर, प्रशांत शेकोकर, आयोजन समिति, सभी प्रदेश पदाधिकारी, तहसील अध्यक्ष ने किया है.